आईआईटी JAM 2025 के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। दरअसल आज यानी 28 मार्च को उसके परिणाम जारी किए जाएंगे। यह परिणाम परीक्षा आयोजित करने वाली आईआईटी दिल्ली द्वारा घोषित किए जाएंगे। ऐसे में अगर आपने भी इसकी एग्जाम दी है, तो आप अपने पोर्टल JOAPS पोर्टल अकाउंट में लॉगिन कर अपना स्कोर कार्ड, कट ऑफ और रैंक देख सकते हैं।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। बता दें कि स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन आईडी, ईमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत रहेगी ऐसे में रिजल्ट के लिए आप इन्हें पहले से अपने पास रखें।

अपना रिजल्ट 24 मार्च से 31 जुलाई के बीच डाउनलोड कर सकेंगे
उम्मीदवारों को बता दें कि वे अपना रिजल्ट 24 मार्च से 31 जुलाई के बीच डाउनलोड कर सकेंगे। इस स्कोरकार्ड में छात्रों की अखिल भारतीय रैंक भी शामिल रहेगी जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक jam ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 26 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध रहने वाला है। हालांकि अलग-अलग श्रेणियां के मुताबिक रह सकता है। वही आईआईटी jam 2025 की पहली एडमिशन लिस्ट 26 मई को सार्वजनिक की जाएगी। जबकि सामान्य श्रेणी की उम्मीदवारों की लिस्ट 8 मई को सामने आएगी। स्पेशल लिस्ट में चयनित होने वाले छात्रों को 30 मई तक सीट बुकिंग का शुल्क देना होगा। जानकारी दे दें कि उपलब्ध सीटों को भरने के लिए प्रवेश के अधिकतम राउंड किए जाएंगे।
यहां जानिए कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?
ऐसे में अगर आपने भी एग्जाम दी है और आप स्कोर कार्ड चेक करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें की सबसे पहले आपको आईआईटी jam 2025 की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाना होगा। जहां jam 2025 रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करना होगा। JOAPS पोर्टल पर यह लिंक उपलब्ध रहेगी। जिसमें आपको नामांकन आईडी, ईमेल आईडी, पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको अंकगणित अभिव्यक्तियों का मूल्यांकन करके दिए गए स्थान में उत्तर दर्ज करना होगा। फिर आप सबमिट बटन दबाकर अपना परिणाम देख सकेंगे। याद रहे कि आप अपना परिणाम डाउनलोड करना ना भूलें।