IIT कानपुर ने लॉन्च किया फ्री ऑनलाइन NEET UG क्रैश कोर्स, आसान होगी तैयारी, 30 अप्रैल तक मौका, अभ्यर्थी ऐसे उठायें लाभ

आईआईटी कानपुर ने नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विशेष कोर्स की शुरुआत की है। यह एक AI संचालित मूल्यांकन प्लेटफ़ॉर्म है। आइए जानें पाठ्यक्रम से कैसे जुड़ सकते हैं?

आईआईटी कानपुर ने शिक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर 30 दिनों का नीट परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री क्रैश कोर्स (NEET UG  2025 Crash Course) शुरू किया है। इसका लाभ SATHEE पोर्टल के जरिए उठा सकते हैं। इस कोर्स के दौरान छात्रों को AI संचालित मूल्यांकन प्लेटफ़ॉर्म के साथ व्यापक शिक्षण प्रदान किया जाएगा। 30 अप्रैल के बाद कोर्स का समापन हो जाएगा।

इस पहल के जरिए नीट यूजी उम्मीदवारों को आईआईटी और एम्स के एक्सपर्ट फ़ैकल्टी द्वारा विषय-विशिष्ट रिकॉर्ड किए गए लेक्चर रोजाना प्राप्त होंगे। पिछले वर्षों के प्रश्नों की सुविधा उत्तर कुंजियों के साथ उपलब्ध करवाई जाएगी। शॉर्ट और टाइम सेविंग ट्रिक्स के बारे में भी बताया जाएगा, जो छात्रों की मदद एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन करने में करेंगे।

ये सुविधाओं भी मिलेंगी 

तैयारी को बेहतर बनाने के लिए कोर्स में दैनिक क्विज और एक मॉक टेस्ट सीरीज भी शामिल किया गया है, जिसे परीक्षा के असली माहौल के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है। इससे छात्रों के बीच आत्मविश्वास बढ़ेगा। बिना किसी बाधा वे एग्जाम के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे। इतना ही नहीं प्लेटफ़ॉर्म छात्रों के प्रोग्रेस को भी ट्रैक किया जाएगा। एक खास फॉर्मूला बुकलेट भी प्रदान किया जाएगा। इस दौरान हाई-वैटेज वाले विषयों पर जोर भी दिया जाएगा। टॉपर्स के नोट्स भी उपलब्ध करवाए जाएंगे।

ऐसे उठा सकते हैं लाभ?

इच्छुक छात्र साथी ऐप इन्स्टॉल करने इस कोर्स से जुड़ सकते हैं। ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। या फिर ऑफिशियल वेबसाइट satheeneet.iitk.ac.in पर जाकर भी इस पाठ्यक्रम का हिस्सा बना जा सकता है। मदद के लिए अभ्यर्थी 993658162 पर संपर्क कर सकते हैं। वेबसाइट पर हेल्प वीडियो और व्हाट्सऐप चैनल का लिंक भी दिया गया है।

मई में नीट यूजी एग्जाम 

नीट यूजी परीक्षा 4 मई को आयोजित हो सकती है। कई छात्र सही मार्गदर्शन की कमी के कारण एग्जाम क्रैक नहीं कर पाते हैं। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए इस कोर्स की शुरुआत की गई है। अभ्यर्थियों इसके जरिए अपनी गति से पढ़ाई कर पाएंगे। साथ ही अपनी तैयारी का आकलन भी कर पाएंगे।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News