भारत सरकार द्वारा संचालित स्वयं पोर्टल है, जो स्टूडेंट्स को अलग अलग विषयों से संबंधित कोर्स बिना किसी फीस ऑफर करता है। इससे आईआईटी, एनआईटी और कई प्रसिद्ध सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी जुड़ी हुई हैं। एनपीटीईएल और अलग-अलग नेशनल कोऑर्डिनेटर के साथ मिलकर पाठ्यक्रमों को ऑफर करती हैं। इस सूची में आईआईटी मद्रास (IIT Madras Free Courses) भी शामिल है।
वर्तमान में आईआईटी मद्रास एनपीटीईएल के साथ मिलकर इंग्लिश इंग्लिश भाषा से संबंधित चार कोर्स कर कोर्स ऑफर कर रहा है। इस लिस्ट में इंग्लिश लैंग्वेज फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जाम, इंडियन फिक्शन इन इंग्लिश, इंडियन राइटिंग इन इंग्लिश और लर्निंग इंग्लिश इन हिंदी शामिल है। ऑफिशियल वेबसाइट http://swayam.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद इन्हें ज्वाइन कर सकते हैं। सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए एक विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, इसके लिए एग्जामिनेशन फीस का भुगतान भी करना पड़ सकता है। एनरोलमेंट और पढ़ाई फ्री में होती है।
इन तारीखों को कर लें नोट
- इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत 19 जनवरी से होने वाली है।
- स्टूडेंट्स 26 जनवरी 2026 तक एनरोलमेंट कर सकते हैं।
- परीक्षा 15 अप्रैल 2026 को आयोजित की जाएगी।
- रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 फरवरी 2026 है
कोर्स के बारे में जानें
इंग्लिश लैंग्वेज फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जाम:- इस कोर्स को अब तक 1000 से अधिक स्टूडेंट्स ज्वाइन कर चुके हैं। इसकी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर आयशा विश्वमोहन हैं। इसकी अवधि 12 सप्ताह है। तीन क्रेडिट प्वाइंट्स के इस पाठ्यक्रम को यूजी और पजी स्टूडेंट्स ज्वाइन कर सकते हैं। इसमें प्रैक्टिस टेस्ट, एडवांस्ड ग्रैमर, वोकैबलरी और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एडवांस रीडिंग जैसे टॉपिक को शामिल किया गया है।
इंडियन फिक्शन इन इंग्लिश: यह भी आईआईटी मद्रास द्वारा ऑफर किया जा रहा है। इसमें भारत में इंग्लिश भाषा फिक्शन राइटिंग के बारे में विस्तार से बताया गया है। इसे पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स ज्वाइन कर सकते हैं। इसकी अवधि भी 12 सप्ताह है। पाठ्यक्रम 10 अप्रैल 2026 को खत्म होगा। जिन लोगों को फिक्शन में रुचि है। उनके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।
इंडियन राइटिंग इन इंग्लिश:- इसके को-ऑर्डिनेट प्रोफेसर उमाशंकर पात्रा हैं। यूजी और पीजी स्टूडेंट्स से ज्वाइन कर सकते हैं। यह कोर्स भी 10 अप्रैल को खत्म होगा। इस पाठ्यक्रम में 18 वीं सदी के आखिरी से लेकर किसी 21वीं की शुरुआत तक इंग्लिश में भारतीय लेखन का एक ओवरव्यू देता है। यह नोबेल, शॉर्ट स्टोरी, शायरी, ड्रामा और ग्राफिक नोवल जैसे जॉनर के जरिए भारत में लिटरेचर के विकास को बताता है।
लर्निंग इंग्लिश इन हिंदी:- इस कोर्स के को-ऑर्डिनेटर प्रोफेसर राजेश कुमार हैं। अब तक इस पाठ्यक्रम को 252 स्टूडेंट ज्वाइन कर चुके हैं। इसे भी यूजी और पीजी दोनों स्टूडेंट ज्वाइन कर सकते हैं। इसका अंत 13 मार्च 2026 को होगा। यह पाठ्यक्रम हिंदी के जरिए इंग्लिश सीखने की कोशिश का एक नया एक्सपेरिमेंट देता है। ताकि स्टूडेंट आसानी से इंग्लिश को सीख सकें।
ऐसे करें ज्वाइन
- स्टेप-1:- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- स्टेप-2:- होम पेज पर रजिस्टर/साइन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल बनाएं।
- स्टेप- 3:- इसके बाद कोर्स को सर्च और और सेलेक्ट करें।
- स्टेप-4:- कोर्स के बारे में अच्छे से पढ़ने के बाद पात्रता जान लें और “Join: बटन पर क्लिक करें।





