MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

IIT मद्रास ऑफर कर रहा 10 शॉर्ट-टर्म कोर्स, स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन उपलब्ध, फीस बेहद कम, ऐसे उठाएं लाभ, जानें डिटेल

Published:
आईआईटी मद्रास कई कोर्स ऑफर कर रहा है। 10वीं से 12वीं के छात्र इससे जुड़ सकते हैं। प्रोग्राम पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी मिलेगा। आइए जानें विद्यार्थी इनका लाभ कैसे उठा सकते हैं और कितनी फीस लगेगी? 
IIT मद्रास ऑफर कर रहा 10 शॉर्ट-टर्म कोर्स, स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन उपलब्ध, फीस बेहद कम, ऐसे उठाएं लाभ, जानें डिटेल

AI Generated Image

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास स्कूल कंटेन्ट प्रोग्राम के तहत 10 सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर कर रहा है। इनमें गणित, एआई, कंप्यूटर साइंस और अन्य विषय से संबंधित हैं। इन  पाठ्यक्रमों को 8 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। ये छात्रों को किफायती शिक्षा का मौका देते हैं। अब तक 49 हजार से अधिक स्टूडेंट्स इससे जुड़ चुके हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट code.iitm.ac.in पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम सेंटर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन, आईआईटी मद्रास द्वारा शुरू की गई एक खास पहल है। जिसका उद्देश्य स्कूल एजुकेशन और हायर एजुकेशन के बीच की दूरी को खत्म करना है। इसमें कक्षा दसवीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को अलग-अलग क्षेत्र के बारे में जानकारी दी जाती है। ताकि वे भविष्य में सही करियर को चुन सके। इसमें भारत के भारत के टॉप संस्थाओं के विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाया जाता है। स्टूडेंट को फ्लैक्सिबल शेड्यूल की सुविधा मिलती है ताकि वह अपने स्कूल की गतिविधियों के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़ सके। कोर्स पूरा होने पर सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।

ये है कोर्स की लिस्ट 

  • इंट्रोडक्शन टू डेटा साइंस एंड एआई
  • इंट्रोडक्शन टू इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम
  • इंट्रोडक्शन टू  आर्किटेक्चर एंड डिजाइन
  • इंट्रोडक्शन टू इंजीनियरिंग बायोलॉजिकल सिस्टम
  • मैथ अनप्लग्ड: गेम्स एंड पजल्स
  • द फंडामेंटल्स ऑफ एयरोस्पेस
  • फन विद मैथ्स एंड कंप्यूटिंग
  • इंट्रोडक्शन टू लॉ
  • इंट्रोडक्शन टू इकोलॉजी
  • ह्यूमैनिटीज अनप्लग्ड

नोट कर लें जरूरी तारीख

आईआईटी मद्रास के स्कूल कंटेंट प्रोग्राम के तहत 4 बैच चलाए जाते हैं। इसमें जनवरी, अप्रैल, अगस्त और अक्टूबर बैच शामिल है। अगस्त यानी बैच-3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र 25 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। कोर्स की शुरुआत 4 अगस्त से होगी, इसकी इसका समापन 29 सितंबर को होगा। फाइनल परीक्षा 12 अक्टूबर को होने वाली है।

इन बातों का रखें ख्याल 

इन पाठ्यक्रमों के लिए स्टूडेंट को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि कोई छात्र  इन पाठ्यक्रमों में एनरोलमेंट करना चाहता है तो इसके लिए सबसे पहले अपने स्कूलों से संपर्क करना होगा। इसका लाभ उठाने के लिए स्कूल पार्टनरशिप अनिवार्य है। केवल इस प्रोग्राम से जुड़े संस्थानों के छात्र ही इन कोर्स से जुड़ सकते हैं।