फ्री में करें AI से जुड़े ये 8 कोर्स, IITs कर रहें ऑफर, कॉलेज जाने की जरूरत नहीं, स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध, नहीं लगेगी फीस

विभिन्न आईआईटी संस्थान स्वयं पोर्टल पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े अलग-अलग कोर्स ऑफर कर रहे हैं। जिनके लिए कोई फीस नहीं लगेगी। ऑनलाइन इनका लाभ उठाया जा सकता है। जुलाई में शुरुआत होने वाली है।   

स्वयं पोर्टल पर एनपीटीईएल देशभर के विभिन्न आईआईटी संस्थानों के साथ मिलकर कई कोर्सेज ऑफर कर रहा है। जुलाई सेशन के लिए नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत होने जा रही है।  जिसमें 8 कोर्स ऐसे हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित हैं। जिन्हें प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों के फ़ैकल्टी मेंबर द्वारा पढ़ाया जाएगा। कुछ की शुरुआत 21 जुलाई तो वहीं कुछ की 18 अगस्त से होने जा रही है।

इन कोर्स के लिए बिना किसी फीस छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लाइव सेशन, डाउट क्लासेस और अन्य कई स्टडी मैटेरियल का लाभ उठा सकते हैं। इस लिस्ट में IIT मद्रास , आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू, आईआईटी मंडी और आईआईटी पलक्कड़  शामिल हैं।

आईआईटी कानपुर ऑफर कर रहा दो कोर्स

आईआईटी कानपुर एआई से संबंधित दो कोर्सेज ऑफर कर रहा है, जिनके नाम “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग” और “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग इन मैटेरियल इंजीनियरिंग” हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग पीजी छात्रों के लिए शुरू किया गया है। यह इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध होगा। इस कोर्स की अवधि 8 सप्ताह है। 18 अगस्त से इसकी शुरुआत होने जा रही है।  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग इन मैटेरियल इंजीनियरिंग भी इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध होगा। इसकी अवधि 12 सप्ताह है। इसका लाभ भी यूजी/पीजी स्टूडेंट उठा सकते हैं। कोर्स की शुरुआत 21 जुलाई से होने वाली है। 26 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अन्य कोर्स की लिस्ट देखें (Free AI Courses)

  • आईआईटी पलक्कड़ “अप्लाइड एक्सीलरेटेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” नाम का कोर्स ऑफर कर रहा है, जो इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। इसकी अवधि 12 सप्ताह है। पीजी के छात्र इससे जुड़ सकते हैं। कोर्स की शुरुआत 12 जुलाई से होने वाली है।
  • आईआईटी खड़गपुर “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फॉर इकोनॉमिक्स” कोर्स ऑफर कर रहा है। इसकी अवधि 8 सप्ताह है। इसकी शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है। यूजी, पीजी और पीएचडी स्टूडेंट्स इसका हिस्सा बन सकते हैं।
  • आईआईटी बीएचयू “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन ड्रग डिस्कवरी एंड डेवलपमेंट नाम का कोर्स ऑफर कर रहा है। इसकी शुरुआत 21 जुलाई से हो जाएगी। इसकी अवधि भी 12 सप्ताह है। परीक्षा नवंबर में होने वाली है।
  • आईआईटी मद्रास के “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्च मेथड फॉर प्रोबलम सॉल्विंग” कोर्स की अवधि 12 सप्ताह है। यूजी/पीजी स्टूडेंट इसका हिसाब बना सकते हैं। इसकी शुरुआत भी है 21 जुलाई से होने जा रही है।
  • आईआईटी गुवाहाटी के “फंडामेंटल्स ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” की अवधि 12 सप्ताह है। इसमें रोबोटिक्स, एआई और मशीन लर्निंग के बारे में पढ़ाया जाएगा। पोस्टग्रेजुएट छात्रों के लिए यह एक अच्छा विकल्प बन सकता है।
  • आईआईटी मंडी के “मोबाइल वर्चुअल रियलिटी एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस” पाठ्यक्रम की अवधि 4 सप्ताह है। इसकी शुरुआत 18 अगस्त से होने वाली है। इसे यूजी/पीजी लेवल के छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News