MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, 27 मई से शुरू होगी डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया, 5 जून अंतिम तिथि

Written by:Atul Saxena
Published:
प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की बेबसाइट https://rsk.mponline.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं।
12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, 27 मई से शुरू होगी डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया, 5 जून अंतिम तिथि

12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले ऐसे विद्यार्थी जो शिक्षण के क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनके लिए ये महत्वपूर्ण खबर है, ऐसे स्टूडेंट जो डीएलएड में प्रवेश लेना चाहते हैं वे जान लें कि इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया कल मंगलवार 27 जून से शुरू हो रही है

शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) एवं अशासकीय महाविद्यालयों में डीएलएड पाठ्यक्रम में शिक्षण सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिये आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 27 मई से प्रारंभ हो रही है। योग्‍य अभ्‍यर्थी 27 मई, 2025 से एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश के लिये पंजीयन कर सकेंगे।

इन संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की बेबसाइट https://rsk.mponline.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। प्रथम चरण के प्रवेश पंजीयन की अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित की गयी है।

6 जून को घोषित की जाएगी मेरिट सूची 

उल्‍लेखनीय है कि उक्‍त संस्‍थानों में डीएलएड पाठ्यक्रम की निर्धारत सीटों पर प्रवेश, अभ्‍यर्थी के कक्षा 12वीं में प्राप्तांकों के आधार पर मैरिट अनुसार शासन द्वारा आरक्षण संबंधी जारी निर्देशों के तहत किये जायेंगे। अंतिम तिथि तक प्राप्‍त आवेदनों के आधार पर आरक्षण नियमों के अनुसार मेरिट सूची 6 जून को घोषित की जाएगी।

11 जून से 16 जून के बीच आंवटित संस्‍थानों में प्रवेश 

मेरिट सूची घोषित होने के बाद योग्‍य अभ्‍यर्थियों को विभिन्‍न संस्‍थानों में प्रवेश आवंटन 7 जून से 10 जून तक जारी किये जायेंगे। चयनित अभ्‍यर्थी 11 जून से 16 जून के बीच उन्‍हें आंवटित संस्‍थानों में प्रवेश ले सकेंगे।