भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) से हर साल ट्रेनिंग लेकर कई युवा सेना में शामिल होते हैं। आज एक बार फिर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया जाने वाला है। जिसके बाद इंडियन आर्मी को 491 युवा सैन्य अधिकारी मिलने वाले हैं।
आज होने वाली परेड का निरीक्षण थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी करेंगे। वह पास आउट हो रहे ऑफिसर कैडेट की सलामी भी लेने वाले हैं। बता दें कि द्विवेदी दिसंबर 1984 में इंडियन मिलिट्री अकादमी से पास आउट हुए थे। 41 साल बाद वह इसी मैदान पर रिव्यूइंग अफसर के तौर पर लौट रहे हैं। परेड के दौरान सुबह 6 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ट्रैफिक डाइवर्ट रहने वाला है। पंडितवाड़ी से प्रेम नगर तक जीरो जोन रहेगा।
पासआउट होंगे 525 कैडेट
भारतीय सैन्य अकादमी के चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर यह परेड शुरू होगी। इसके बाद पीपिंग और ओथ सेरिमनी के साथ 525 ऑफिसर कैडेट सेना में शामिल होंगे। इनमें से 491 युवा सैनी अधिकारी थल सी को मिलेंगे जबकि 34 कैडेट 14 मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा बनने वाले हैं।
महिला कैडेट्स को प्रशिक्षण
इंडियन मिलिट्री एकेडमी की सबसे खास बात यह है कि जुलाई 2025 से यहां महिला कैडेट्स का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। आज होने वाली परेड के साथ आईएमए के नाम देश विदेश की सेनो को 66000 से ज्यादा सैन्य अधिकारी देने का रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। इसमें मित्र देशों को दिए गए 3000 सैन्य अधिकारी भी शामिल है।





