युवाओं के लिए सुनहरा मौका, अंतर्राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए

Amit Sengar
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यह प्रतियोगिता कोई स्पेस फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जा रही है, इसका उद्देश्य युवाओं में रचनात्मकता एवं शानदार सतत विकास वाली संस्कृति को बढ़ावा देना है प्रतियोगिता की थीम “माय वैल्यू” रखी गई है यहां वैल्यू का तात्पर्य इस बात से है कि हम जैसा सोचते हैं और कैसा व्यवहार करते हैं जिस समाज में रह रहे हैं उसे किस तरह का आकार देना चाहते हैं।

यह भी पढ़े…MPPEB : 6 हजार कांस्टेबल सहित 13 हजार शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती, सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा

योग्यता : – प्रतियोगिता में 25 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं जिन्हें दो केटेगरी बच्चे (14 वर्ष तक के) और युवा (15-25) में विभाजित किया जाएगा एस्से अधिकतम 700 शब्दों का होना चाहिए इसे इंग्लिश अथवा फ्रेंच भाषा में लिखा जा सकता है जापानी भाषा में एस्से 1600 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए ऐसे इसके पूर्व कहीं प्रकाशित ना किया गया हो, यह मौलिक होना चाहिए।

यह भी पढ़े…‘द कश्मीर फाइल्स’ को डाउनलोड करने के चक्कर में लोगों ने अब तक ₹30 लाख गवा चुके

क्या मिलेगा

प्रतियोगिता के प्रथम पुरस्कार के रुप में विजेता को लगभग ₹63000 ज्योति पुरस्कार के रुप में 3 प्रतिभागियों को लगभग ₹32000 प्रत्येक को व तृतीय पुरस्कार के रुप में सहभागिता प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट 5 प्रतिभागियों को प्रदान किया जाएगा इसके अलावा 25 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

आवेदन की तिथि :- 15 जून 2022


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News