MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मई में JEE Advanced परीक्षा, 23 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, अभ्यर्थी जरूर जान लें, जानें डिटेल

Published:
कुछ दिनों में जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन शुरू होंगे। इससे पहले उम्मीदवार कुछ दस्तावेज तैयार रखें, इनकी जरूरत पंजीकरण के दौरान पड़ेगी। 2 मई तक रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे।
मई में JEE Advanced परीक्षा, 23 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, अभ्यर्थी जरूर जान लें, जानें डिटेल

AI Generated

JEE Advanced 2025: जेईई मेंस सेशन 2 पेपर-1 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। टॉप 2,50,000 उम्मीदवारों को जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) के लिए पात्र माना जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 23 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इस दौरान छात्रों को कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, जिसकी जानकारी उन्हें होनी चाहिए। ताकि आवेदन के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

जेईई एडवांस्ड  के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 मई 2025 शुक्रवार तक जारी रहेगी। उम्मीदवार 5 मई 2025 तक शुल्क का भुगतान कर पाएंगे। परीक्षा का आयोजन 18 मई को आईआईटी कानपुर द्वारा किया जाएगा। वहीं परिणाम की घोषणा 2 जून 2025 को होगी।

10वीं और 12वीं सर्टिफिकेट से जुड़े इन बातों को जान लें

सभी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के दौरान कक्षा 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। यदि दसवीं के सर्टिफिकेट में जन्मतिथि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है तो ऐसे उम्मीदवारों को बर्थ सर्टिफिकेट अपलोड करने की जरूरत भी पड़ेगी। यदि सर्टिफिकेट में नाम भी बदला है तो  इससे संबंधित गैजेट नोटिफिकेशन दिखाना होगा।

 जरूरी दस्तावेजों की लिस्ट

  • दसवीं और बारहवीं सर्टिफिकेट
  • हालिया पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जेईई मेंस एडमिट कार्ड
  • जेईई मेंस स्कोरकार्ड
  • फोटो आईडी प्रूफ
  • राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र (विदेशी छात्रों के लिए)
  • जनरल- ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1 अप्रैल 2025 के बाद ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा
  • जाति प्रमाण पत्र
  • यूनिट डिसेबिलिटी आइडेंटिफिकेशन सर्टिफिकेट/पीडबल्यूडी सर्टिकेट  (पीडबल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए)
  • DMS सर्टिफिकेट (डीम्ड स्पेशल कैटेगरी उम्मीदवारों के लिए)
  • , स्क्राइब सर्टिफिकेट ( यदि उपयुक्त है तब)
  • मेडिकल सर्टिफिकेट (विशेष परिस्थिति के लिए)

जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता 

जेईई एडवांस्ड परीक्षा पात्रता के लिए जेईई मेंस परफॉर्मेंस खास महत्व होता है। उम्मीदवारों का जन्म 1 अक्टूबर 2000 या इसके बाद होना चाहिए। हालांकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाती है। प्रत्येक उम्मीदवार लगातार 2 साल अधिकतम दो परीक्षा में शामिल हो सकता है। इसके अलावा उम्मीदवारों का फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ 2024 या 25 में कक्षा 12वीं पास होना भी अनिवार्य है। जो छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं वे भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।