MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

JEE Advanced रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज, 5 मई तक जमा करें फीस, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड, नोट कर लें तारीख

Published:
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को दो पालियों में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड की तारीख घोषित हो चुकी है। आइए जानें कैसे हॉल टिकट डाउनलोड करें?
JEE Advanced रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज, 5 मई तक जमा करें फीस, इस दिन आएगा एडमिट कार्ड, नोट कर लें तारीख

JEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर में जेईई एडवांस्ड से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें घोषित कर दी है। 2 मई यानि आज रात 12:00 बजे से पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अंतिम तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान का अवसर दिया जाएगा। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए फीस पेमेंट की आखिरी तारीख 5 मई 2025 है। परीक्षा का आयोजन 18 मई 2025 को दो शिफ्टों में होगा। एडमिट कार्ड 11 मई को जारी होंगे। 17 मई को पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को स्क्राइब चुनने का अवसर मिलेगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर जेईई एडवांस्ड 2025 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे कि एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर हॉल टिकट नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें। फोटो हस्ताक्षर और अन्य जानकारी को सत्यापित करें।
  • भविष्य के संदर्भ में प्रवेश पत्र का प्रिन्ट आउट जरूर निकाल लें। इसके बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड में उपलब्ध होगी ये जानकारी 

प्रवेश पत्र में नाम, अभिभावक का नाम, जन्मतिथि, कैटेगरी और जेंडर जैसी पर्सनल जानकारी उपलब्ध होगी। इसके अलावा जेई एडवांस्ड रोल नंबर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जेईई मेंस एप्लीकेशन नंबर, परीक्षा केंद्र, पेपर लैंग्वेज, परीक्षा की तारीख और समय का विवरण भी मौजूद होता है।

परीक्षा पैटर्न के बारे में 

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों ही अनिवार्य होते हैं। प्रत्येक पेपर 3 घंटे का होता है। पेपर-1 परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। पेपर-2 दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक चलेगा। फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय से कुल 54 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सब्जेक्ट से 18 प्रश्न होंगे। एग्जाम हिन्दी और इंग्लिश माध्यम में होगा। पीडबल्यूडी उम्मीदवारों को 4 घंटे का समय दिया जाएगा। अतिरिक्त जानकारी के लिए इंफॉर्मेशन बुलेटिन देखने की सलाह दी जाती है।