MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, JEE Advanced के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव, आसान होगी तैयारी, ऐसे उठाएं लाभ

Published:
जेईई एडवांस्ड के लिए मॉक टेस्ट शुरू हो चुका है। आईआईटी कानपुर ने लिंक एक्टिव कर दिया है। इससे उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न समझने में मदद मिलेगी। आइए जानें कैसे इस सुविधा का लाभ उठाएं?
उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट, JEE Advanced के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव, आसान होगी तैयारी, ऐसे उठाएं लाभ

जेईई मेंस में टॉप 2,50,000 रैंक लाने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced 2025) में शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में शामिल छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने से पहले आईआईटी कानपुर ने मॉक टेस्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

दोनों ही पेपर के लिए प्रैक्टिस टेस्ट शुरू हो चुके हैं। इसके लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। इसे जेईई एडवांस्ड सीबीटी परीक्षा से अनुरूप डिजाइन किया गया है। जिसका उद्देश्य छात्रों को एग्जाम प्रोसेस से अवगत करवाना है। उन्हें प्रश्नों के प्रकार और एग्जाम पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी।

कब होगी परीक्षा?

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई को आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में पेपर-1 का आयोजन होगा, जो सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दूसरे शिफ्ट में पेपर-2 होगा, जो दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और शाम 5:30 बजे खत्म होगा। एग्जाम में अब अधिक समय बाकी नहीं है, स्टूडेंट्स मॉक टेस्ट के जरिए तैयारी को बेहतर बना सकते हैं।

ऐसे उठाएं मॉक टेस्ट का लाभ 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होमपेज पर “Resources” के टैब पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर पेपर 1/पेपर2 प्रैक्टिस का लिंक दिखेगा। अपनी जरूरत के हिसाब से सही ऑप्शन को चुनें।
  • नया पेज खुलेगा। “Sign Up” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • पहले दिशानिर्देशों को पढ़ें और आगे बढ़ें। अब डिफ़ॉल्ट लैंग्वेज को चुनें और मॉक टेस्ट शुरू करें।

23 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू 

जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। उम्मीदवार 2 मई तक फॉर्म भर पाएंगे। वहीं 5 मई तक फीस भुगतान कर पाएंगे। फीस, पात्रता, चयन प्रक्रिया और परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी इंफॉमेशन बुलेटिन में उपलब्ध है। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।