MP Breaking News

Welcome

Sat, Dec 6, 2025

कब होगी JEE Advanced 2026 परीक्षा? तारीख घोषित, जानें पात्रता और रजिस्ट्रेशन अपडेट 

जेईई एडवांस्ड की तारीख घोषित हो चुकी है, इसमें दो पेपर शामिल होंगे। एप्लिकेशन प्रोसेस को लेकर भी अपडेट आई है। अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी हो चाहिए। आइए जानें कौन और कैसे आवेदन कर सकते हैं?
कब होगी JEE Advanced 2026 परीक्षा? तारीख घोषित, जानें पात्रता और रजिस्ट्रेशन अपडेट 

आईआईटी जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2026) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की ने तारीख की तारीख घोषित कर दी है। देशभर के विभिन्न शहरों में एग्जाम 17 मई 2026 रविवार को आयोजित होगा। बता दें 2025 में आईआईटी कानपुर ने 18 मई को परीक्षा का आयोजन किया था। शिफ्ट और समय का ऐलान भी जल्द होगा। अब सिलेबस, रजिस्ट्रेशन डेट और फीस को लेकर कोई भी घोषणा नहीं की गई है।

पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि आवेदन प्रक्रिया अप्रैल महीने के आखिरी सप्ताह या मई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है। पात्रता उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाकर पंजीकरण कर पाएंगे। अपडेट के लिए नियमित तौर पर इसी वेबसाइट को विजिट करने की सलाह दी जाती है। परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को आईआईटी संस्थानों में बीटेक, बीएस, बी.आर्क पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलेगा।

कौन कर पाएगा आवेदन?

एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेंस 2026 में टॉप 2,50,000 तक रैंक लाना होगा।  उनकी जन्म तिथि 1 अक्टूबर 2001 के बाद कि नहीं होनी चाहिए। वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट की जन्मतिथि 1 अक्टूबर 1996 के बाद की नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को लगातार दो वर्षों तक जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी। मतलब यदि आप 2024 और 2025 में आयोजित एडवांस्ड एग्जामिनेशन में शामिल हो चुके हैं, तो 2026 में होने वाली परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। कक्षा 12वीं या बारहवीं पास उम्मीदवार की अप्लाई कर सकते हैं।

परीक्षा का पैटर्न 

एडवांस्ड परीक्षा में दो पेपर शामिल होते हैं। दोनों उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता मिलता है। परीक्षा से 6-7 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होंगे जारी हो सकते हैं। इसमें एग्जामिनेशन सेंटर का नाम और पता समेत का अन्य जानकारी उपलब्ध होगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर जाएँ।
  • होमपेज पर जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण पूरा करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म भरें। फोटो, सिग्नेचर और दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • शुल्क भुगतान करें और आवेदन जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार कन्फर्मेशन पेज का प्रिन्ट आउट निकाल कर जरूर रख लें।