MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

JEE Main 2025: जेईई मेंस पेपर-2 आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 16 मई तक दर्ज करें आपत्ति, लगेगी इतनी फीस, जानें डिटेल 

Published:
जेईई मेंस पेपर-2 उत्तर कुंजी उपलब्ध हो चुकी है। ऑब्जेक्शन पोर्टल भी खुल चुका है। उम्मीदवार आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आइए जानें आंसर-की कैसे चेक करें?
JEE Main 2025: जेईई मेंस पेपर-2 आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड, 16 मई तक दर्ज करें आपत्ति, लगेगी इतनी फीस, जानें डिटेल 

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस पेपर-2 की उत्तर कुंजी 14 मई को जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। इसके जरिए कैंडीडेट्स संभावित अंकों का आकलन कर सकते हैं।

आन्सर-की के साथ-साथ एनटीए ने ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर दिया है। कैंडीडेट्स प्रश्न/उत्तर पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न पर चुनौती दर्ज करने के लिए 200 रुपये फीस का भुगतान कर सकते हैं। डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग किसी भी मोड का चुनाव पेमेंट कर सकते हैं। इन आपत्तियों की समीक्षा विशेषज्ञों के पैनल द्वारा की जाएगी। फिर अंतिम उत्तर कुंजी जारी होगी। इसके आधार पर ही परिणाम घोषित होंगे।

कब हुई थी परीक्षा?

जेईई मेंस सेशन 2 बीई/बीटेक पाठ्यक्रम के लिए पेपर-1 परीक्षा का आयोजन 2 से 8 अप्रैल के बीच देशभर के विभिन्न शहरों में किया गया था। वहीं  9 अप्रैल को एक ही शिफ्ट में पेपर-2ए और पेपर-2बी परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके आधार पर B.Arch और बी.प्लानिंग कोर्स में एडमिशन मिलेगा। एग्जाम सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक था। पेपर-2ए में कुल 75 और 2बी में 100 प्रश्न शामिल थे।

ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी 

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “JEE Main 2025 Session 2 Paper 2 Answer Key” के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। यहाँ एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर “लॉग इन” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर उत्तर कुंजी नजर आएगी। रिस्पॉन्स शीट के साथ इसका मिलान करें।
  • जरूरत पड़ने पर चुनौती दर्ज कर सकते हैं।
  • भविष्य के संदर्भ में आंसर-की का प्रिन्ट आउट निकाल कर भी कैंडीडेट्स अपने पास रख सकते हैं।
2025051435