जेईई मेंस 2026 सेशन-1 (JEE Main 2026) नियम बदलाव की खबर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सेशन 2026-27 से ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जाम रजिस्ट्रेशन के दौरान एग्जाम सिटी चुनने का विकल्प नहीं दिया है। इसे लेकर लाखों उम्मीदवार दुविधा में हैं। अब इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा को लेकर अपडेट सामने आई है। परीक्षा शहर चुनने की सुविधा खत्म नहीं की गई है। एनटीए ने स्पष्ट कर दिया है।
29 सितंबर को जारी जेईई मेंस एडवाइजरी में एनटीए ने उम्मीदवारों को सिर्फ आधार, यूडीआईडी और कैटेगरी सर्टिफिकेट अपडेट करने की सलाह दी थी। इसमें एग्जाम सिटी ऑप्शन हटाने को लेकर कोई भी जानकारी नहीं थी। वैसी ही एडवाइजरी यूजीसी नेट दिसंबर सेशन को लेकर भी जारी की गई है। जबकि इनफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक अभी भी कैंडीडेट्स को परीक्षा केंद्र आवंटन के लिए 4 शहरों को चुनने का विकल्प एनटीए दे रहा है। यह स्पष्ट होता है कि आधार अपडेट निर्देश का परीक्षा शहर विकल्प से कोई संबंधित नहीं है।

जेईई मेंस 2026 के लिंक एनटीए ने नया लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवारों और अभिभावकों को अपडेट और सटीक जानकारी के लिए नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in या nta.ac.in करने की सलाह एजेंसी ने दी है।
रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होंगे
पिछले नोटिस के मुताबिक जेईई मेंस 2026 सेशन-1 के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर में शुरू होगी। एग्जाम देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगा। नियमों के तहत उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में चार शहरों को सेलेक्ट करना होगा। चुने गए शहर के क्रम में परीक्षा केंद्र आवंटित किए जाएंगे। हालांकि प्रशासनिक कारणों से एक अलग शहर भी अलॉट भी किया जा सकता है।
ऐसे भरें फॉर्म
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाएँ।
- कैंडीडेट एक्टिविटी के सेक्शन में न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- दिशानिर्देशों को पढ़ने के बाद पंजीकरण पूरा करें। आवेदन पत्र भरें।
- फोटोग्राफ, सिग्नेचर और दस्तावेजों को अपलोड करें। शुल्क का भुगतान करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार इसका प्रिन्ट आउट भी निकाल कर रख सकते हैं।










