MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

अभ्यर्थी ध्यान दें! JEE Main 2026 को लेकर एनटीए ने जारी किया अहम नोटिस, पढ़ें पूरी खबर

एनटीए ने जेईई मेंस 2026 को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। संशोधित इनफॉर्मेशन बुलेटिन उपलब्ध हो चुका है। आइए जानें एग्जाम में उम्मीदवारों को वर्चुअल कैलकुलेटर की अनुमति होगी या नहीं?
अभ्यर्थी ध्यान दें! JEE Main 2026 को लेकर एनटीए ने जारी किया अहम नोटिस, पढ़ें पूरी खबर

जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन-1 (JEE Main 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है। इस साल कई बदलाव किए गए हैं। अब जेईई मेंस को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। एग्जाम में वर्चुअल कैलकुलेटर के इस्तेमाल को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्पष्टीकरण जारी किया है। बता दें इनफॉर्मेशन बुलेटिन में स्टैन्डर्ड ऑनस्क्रीन की सुविधा की जानकारी दी गई है। लेकिन अब एजेंसी ने कन्फर्म किया है कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के दौरान कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी।

एनटीए ने ऑफिशियल नोटिस में कहा कि, “जेईई मेंस 2026 के इनफॉरमेशन बुलेटिन में उल्लेख किया गया है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा के दौरान एक ऑनस्क्रीन मानक कैलकुलेटर उपलब्ध होगा। हालांकि यह सुविधा सामान्य परीक्षा संचालन प्लेटफार्म का हिस्सा है और एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन पर लागू नहीं होती। क्योंकि इस परीक्षा में किसी भी रूप में कैलकुलेटर की उपयोग की अनुमति नहीं है।” इसके अलावा एजेसी ने टाइपोग्राफी गलती और उम्मीदवारों की असुविधा के लिए खेद भी व्यक्त किया है। परीक्षा से संबंधित स्पष्टीकरण और अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.in को विजिट करने की सलाह दी गई है। संशोधित इनफॉर्मेशन बुलेटिन उपलब्ध हो चुका है।

जेईई मेंस एग्जाम पैटर्न 

जेईई मेंस में दो पेपर शामिल होंगे। पेपर-1 का आयोजन बीई/ बीटेक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए होगा। वहीं पेपर 2 (2ए और 2बी) बी-आर्क और बी.प्लानिंग पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाएगा। दो पेपर्स में तीन सेक्शन शामिल होंगे। जेईई पेपर-1 में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। सेक्शन ए में गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे।  सेक्शन बी में सब्जेक्ट वाइज प्रश्नों की संख्या पांच होगी। पेपर-1 परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलने वाली है। पेपर 2 का आयोजन सिंगल शिफ्ट में किया जाएगा।

पेपर 2 में केवक से गणित विषय के लिए सेक्शन होंगे, सेक्शन-ए में 20 और सेक्शन बी 5 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा भाग एप्टीट्यूड टेस्ट का होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे। जबकि पेपर 2ए में तीसरा भाग ड्राइंग टेस्ट (2 प्रश्न) और पेपर 2b में तीसरा भाग प्लानिंग (25 प्रश्न) का होगा।

नोट कर लें जरूरी तारीख 

  •  जेईई मेंस के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस-  31 अक्टूबर से 27 नवंबर-
  • सेशन-1 परीक्षा का आयोजन- 21 से 30 जनवरी के बीच-
  • एडमिट कार्ड परीक्षा- 3 या 4 दिन पहले
  • रिजल्ट- 12 फरवरी-
  • सेशन-2 आवेदन प्रक्रिया- जनवरी 2026 का आखिरी सप्ताह
  • सेशन-2 एग्जाम- 2 से लेकर 9 अप्रैल के बीच
  • परिणाम- 30 अप्रैल 2026
20251102754182129