JEE Main 2025: उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 26 नवंबर को जेईई मेंस एप्लीकेशन करेक्शन पोर्टल ओपन कर दिया है। यह सुविधा सीमित समय के लिए उपलब्ध होगी। जिन भी लोगों ने आवेदन किया है, वे 27 नवंबर तक ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म में बदलाव या सुधार कर पाएंगे।
कैंडीडेट्स को मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, एड्रेस, इमरजेन्सी कॉंन्टैक्ट डिटेल्स और फोटोग्राफ में बदलाव करने की अनुमति नहीं होगी। नाम, पिता का नाम और माता के नाम में से किसी एक में बदलाव कर सकते हैं। 10वीं और 12वीं विवरण, पैन कार्ड नंबर, परीक्षा माध्यम, एग्जाम सिटी सिलेक्शन, जन्मतिथि, जेंडर, कैटेगरी और हस्ताक्षर में बदलाव कर कर सकते हैं। पेपर भी जोड़ सकते हैं।
ऐसे करें सुधार (JEE Mains Correction Window)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर करेक्शन विंडो के लिंक पर लिंक करें।
- नया पेज खुलेगा। एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म चेक करें और फॉर्म में सुधार करें।
- जरूरत पड़े को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करें।
- संशोधित एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करें। कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर सकते हैं।
इन बातों को न करें नज़रअंदाज़ (JEE Main Session 1)
संशोधित फॉर्म को अच्छे से चेक करें फिर जमा करें। यह सुधार का आखिर मौका होगा। कुछ करेक्शन के लिए एक्स्ट्रा फीस का भुगतान भी करना होगा। विसंगतियों से बचने के लिए अपडेट की गई जानकारी के साथ ऑफिशियल दस्तावेज जरूर जोड़ें। कोई भी परेशानी होने पर jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।