जेईई मेंस 2026 सेशन-1 (JEE Main 2026) के लिए आवेदन इस महीने कभी भी शुरू हो सकती है। नोटिफिकेशन भी जल्द उपलब्ध होगा। उम्मीदवार http://jeemain.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भर पाएंगे। ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन मेंस और एडवांस को देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में दाखिला लेने के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होते हैं।
किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए इसकी तैयारी अच्छे तरीके से होना अनिवार्य होता है। कई लोग सेल्फ स्टडी के जरिए एग्जाम प्रिपरेशन करते हैं, तो कुछ को कोचिंग की जरूरत पड़ती है। लेकिन हर किसी के लिए कोचिंग संस्थान ज्वाइन करना संभव नहीं हो पाता। ऐसे ही उम्मीदवारों को सरकार मुफ्त में पढ़ाई करवाती है। जिसके लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा कई प्लेटफार्म लॉन्च किए गए हैं। इनका लाभ उठाकर कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की तैयारी कर सकता है। खास बात यह है कि किसी प्रकार की फीस का भुगतान भी नहीं करना पड़ता है।
स्वयं पोर्टल
स्वयं पोर्टल भारत सरकार की खास पहलों में से एक है। इसका संचालन शिक्षा मंत्रालय करता है। एनसीईआरटी और एनआईओएस विज्ञान स्ट्रीम से संबंधित कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए कई कोर्स ऑफर कर रहे हैं, इसमें गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री शामिल हैं। जिसके जरिए स्टूडेंट कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल http://swayam.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
SATHEE पोर्टल
साथी पोर्टल शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता। इसपर जेईई मेंस 2025 क्रैश कोर्स की घोषणा हो चुकी है। बैच की शुरुआत 1 नवंबर 2025 से होने वाली है। ऑनलाइन वेबसाइट https://satheejee.iitk.ac.in/ पर जाकर ज्वाइन कर सकते हैं। इसमें विशेषज्ञों द्वारा वीडियो लेक्चर, ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज, लाइव डाउट क्लीयरिंग, मेंटरशिप और सब्जेक्ट वाइज टेस्ट शामिल किया गया है। कक्षा 11वीं, 12वीं, कक्षा 12वीं पास, 9वीं और 10 के लिए अलग-अलग ऑनलाइन पाठ्यक्रम ऑफर किया जा रहे हैं।
पीएम ई विद्या प्लेटफॉर्म
पीएम ई-विद्या प्लेटफार्म http://pmevidya.education.gov.in पर आईआईटी जेईई और नीट की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। फिजिक्स के लिए 193, गणित के लिए 208, केमिस्ट्री के लिए 146 और बायोलॉजी के लिए 120 वीडियो लेक्चरर्स उपलब्ध है। जिसे उम्मीदवार स्वयं प्रभा के चैनल पर जाकर ज्वाइन कर सकते हैं। इसके अलावा हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में फूल टेस्ट हर दिन उपलब्ध किया जाता है, जिसके लिए उम्मीदवार https://www.nta.ac.in/abhyas विजिट कर सकते हैं।





