JEE Main 2025: जेईई मेंस सेशन-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, NTA ने अभ्यर्थियों को दी ये सलाह, देखें खबर

जेईई मेंस सेशन-1 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो चुका है। इसमें उम्मीदवार का नाम, पता, पर्सनल डिटेल्स, परीक्षा केंद्र का पता और दिशानिर्देश उपलब्ध होता है। आइए जानें इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

Manisha Kumari Pandey
Published on -

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देशभर के विभिन्न शहरों और देश के बाहर 15 शहरों जेईई मेंस सेशन-1 परीक्षा का आयोजन कर 22 से लेकर 30 जनवरी के बीच करने वाला है। 22, 23 और 24 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध हो चुके हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाकर प्रवेश पत्र  डाउनलोड कर सकते हैं।

22, 23 और 24 जनवरी को बीई और बीटेक पाठ्यक्रम के लिए ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन पेपर-1 परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होने वाला है। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेगी। 28 29 और 30 जनवरी को पेपर-1 और पेपर- 2 की परीक्षा भी दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। जल्द 28-30 जनवरी के लिए भी प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। उम्मीदवारों को अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो (JEE Mains Admit Card)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर “कैंडिडेट एक्टिविटी” के सेक्शन में जाकर “जेईई मेंस 2025 सेशन-1 एडमिट कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें।
  •  एक नया पेज खुलेगा। यहां एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर हॉल टिकट दिखेगा। इस अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
  • एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रखें।

उम्मीदवार रखें एडमिट कार्ड से जुड़े इन 3 बातों का ख्याल (JEE Mains Session-1 Exam 2025)

  • एनडीए ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय QR कोड और बारकोड को अच्छे से चेक करने की सलाह दी है।
  • आवेदन के दौरान अपलोड किए गए फोटो आईडी उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर जरूर ले जाएं।
  • एजेंसी ने उम्मीदवारों को दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ने और इनका पालन करने की सलाह भी दी है।
2025011839

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News