नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। झारखंड बोर्ड (Jharkhand board 12th) ने 12वीं साइंस रिजल्ट के बाद आज 30 जून, गुरुवार को आर्ट्स व कॉमर्स के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। छात्र जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com के जरिए अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…हाईकोर्ट के आदेश के बाद छतरपुर में पदस्थ उप जिला निर्वाचन अधिकारी को हटाया गया
आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 97.43फीसदी और कामर्स स्ट्रीम में कुल 92.75 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। काॅमर्स स्ट्रीम में कुल 22,001 छात्र-छात्राएं पास हुईं हैं, जबकि परीक्षा में कुल 24,313 विद्यार्थी शामिल हुए थे। प्रथम श्रेणी में 18,252,द्वितीय श्रेणी में 3,683 और तृतीय क्षेणी में 66 विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 1 लाख 90 हजार 813 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनसें से 1लाख 79 हजार 683 छात्र-छात्राएं पास हुई हैं। प्रथम श्रेणी में 94,495, द्वितीय श्रेणी 81,988 में और तृतीय श्रेणी में कुल 3,190 छात्र- छात्राएं सफल हुई हैं।
यह भी पढ़े…1 जुलाई से आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर, पैसों से जुड़े इन नियमों में हुए बदलाव
गौरतलब है कि झारखंड इंटर आर्ट्स में कुल छात्र 2,09,234 शामिल हुए थे। इनमें से कुल 90.71% छात्र सफल हुए थे। फर्स्ट डिवीजन से 52,177 विद्यार्थी, सेकेंड डिवीजन से 1,17,245 विद्यार्थी, जबकि थर्ड डिवीजन से 20379 छात्र पास हुए थे। बीते साल 12वीं आर्ट्स की बात करें तो आर्ट्स स्ट्रीम में 89,593 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और 80,400 छात्र पास हुए थे। इस तरह से 89.73 फीसदी छात्र सफल हुए थे।
ऐसे चेक करें नतीजे
>> सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं।
>> होम पेज पर दिए गए JAC 12th Arts 2022/JAC 12th Commerce Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
>> अब रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें।
>> रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
>> अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।