केंद्रीय विद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया का शेड्यूल जारी, 7 मार्च से शुरू होगा बाल वाटिका और कक्षा 1 का रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की राह देख रहे स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बाल वाटिका और पहली कक्षा में प्रवेश का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

Diksha Bhanupriy
Published on -

KVS Admission 2025: हर साल माता-पिता अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश दिलवाने को लेकर काफी उत्साहित नजर आते हैं। अब नए शिक्षण सत्र के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से पहली और तीसरी कक्षा में एडमिशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 7 मार्च यानी कल से शुरू होगी।

ऐसे माता-पिता जो अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय की कक्षा पहली या तीसरी में करवाना चाहते हैं। वह kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपना फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 7 मार्च से शुरू होने वाले यह आवेदन 21 मार्च 2025 तक चलने वाले हैं।

तिथि का रखें ध्यान

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। एप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख 21 मार्च 2025 है। 25 मार्च को पहली कक्षा की प्रोविजनल लिस्ट जारी की जाएगी। 26 मार्च को बाल वाटिका की पहली प्रोविजनल लिस्ट जारी होगी। बाल वाटिका, दूसरी कक्षा और अन्य कक्षाओं के लिए पंजीकरण 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक किया जा सकेगा।

कितनी है आयु सीमा

बाल वाटिका 1 में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु तीन से चार वर्ष होनी चाहिए। बाल वाटिका 2 में प्रवेश दिलवाने के लिए 4 से 5 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। बाल वाटिका 3 में प्रवेश की आयु 5 से 6 वर्ष और कक्षा पहली में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र 6 से 8 साल होनी चाहिए।

जानें आवेदन प्रक्रिया (KVS Admission 2025)

  • केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • साइन अप करने के बाद फर्स्ट टाइम यूजर पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल डालकर पंजीकरण करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद एडमिशन एप्लीकेशन पोर्टल पर क्लिक करें और जानकारी भरें।
  • अब मांगे गए डॉक्यूमेंट, पेरेंट्स की डिटेल, स्कूल की चॉइस भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • इस फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रखें।

जारी होगी प्रोविजनल लिस्ट

पेरेंट्स के आवेदन करने के बाद प्रोविजनल लिस्ट तैयार होगी। जिन बच्चों का चयन होगा उनका नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा। इस तरह से बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन मिलेगा। एडमिशन से जुड़ी जानकारी ऑफिशल वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगी।

निशुल्क है फॉर्म

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क भरने की आवश्यकता नहीं है। सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म की सुविधा निशुल्क रखी गई है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News