MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

KVS और NVS में 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन शुल्क

Written by:Diksha Bhanupriy
देश भर के केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में वैकेंसी निकाली गई है। 14000 पदों पर निकाली गई इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
KVS और NVS में 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें योग्यता, उम्र सीमा और आवेदन शुल्क

केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय यह दो ऐसे स्कूल है जहां पर बच्चों के एडमिशन और टीचर्स की वैकेंसी को लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता रहती है। अगर आप भी टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो देश भर के नवोदय और केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग के 15000 पदों पर भर्ती निकली है। 14 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसकी अंतिम तिथि 4 दिसंबर रखी गई है।

अगर आप भी सरकारी स्कूल के शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो ऑनलाइन अपना आवेदन cbse.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं। जो उम्मीदवार भर्ती की पात्रता को पूरा करते हैं वह अप्लाई कर सकते हैं। चलिए हम आपको वैकेंसी, योग्यता और मापदंड के साथ फॉर्म किस तरह भरना है यह बताते हैं।

कितने पदों पर भर्ती

केंद्रीय विद्यालय का जो नोटिफिकेशन सामने आया है उसके मुताबिक टीचिंग और नॉन टीचिंग के 14967 पदों पर नियुक्ति निकाली गई है। इसमें केंद्रीय विद्यालय के 9126 और नवोदय विद्यालय के 5841 पदों पर भर्ती होने वाली है।

क्या है योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग तय की गई है। टीजीटी, पीजीटी और प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड एमएड की डिग्री होनी चाहिए। नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का स्नातक सहित अन्य निर्धारित योग्यता होना जरूरी है। न्यूनतम आयु सीमा 1830 और 35 वर्ष रखी गई है वही अधिकतम आयु सीमा 40 45 और 50 वर्ष निर्धारित की गई है। जो लोग आरक्षित श्रेणी से आते हैं उन्हें नियमों के मुताबिक उम्र में छूट प्रदान की जाएगी।

कितनी है फीस

इस वैकेंसी में प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल के पद के लिए 2800 रुपए, सेक्रेटेरिएट अस्सिटेंट, स्टेनोग्राफर, लैब अटेंडेंट और JSA के पदों के लिए 1700 रुपए। टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और अन्य पदों के लिए 2000 जमा करने होंगे। एससी एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को सभी पदों के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

कैसे भरें फॉर्म

  • भारती की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सबसे पहले cbse.gov.in पर जाएं।
  • अब आपको होम पेज पर भारती की लिंक दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी डालकर पंजीकरण पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य डिटेल डालकर आपको फॉर्म कंप्लीट करना होगा।
  • जो निर्धारित फीस है वह जमा कर फॉर्म सबमिट कर दें।
  • अब सबसे आखिर में आपको प्रिंट आउट निकाल कर इसे सुरक्षित रख लेना चाहिए।