नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। बता दे कि अब उम्मीदवार 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से, जनवरी 2022 सत्र के लिए पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है । इससे पहले पुनः पंजीकरण प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 तक निर्धारित की गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि , नए आवेदक को नया पंजीकरण बनाने और सभी विवरण जमा करने और उस कार्यक्रम को चयनित करना अनिवार्य होगा , जिसे वो आगे जारी रखने कि इच्छा रखते हो।
यह भी पढ़े … कर्मचारियों को बड़ी सौगात, 14% बढ़ा महंगाई भत्ता, फरवरी में बढकर आएगी सैलरी!
इग्नू द्वारा जारी किए गए दिशा -निर्देशानुसार उम्मीदवारों को कुछ बातों का खास ख्याल रखने कि आवश्यकता होगी । सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक साइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाकर पंजीकरण (Registration ) करना अनिवार्य होगा । नए पंजीकरण करने के लिए पोर्टल पर दिए गए “न्यू रजिस्ट्रेशन ” पर क्लिक करके उचित मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी प्रदान करना अनिवार्य होगा। ताकि संस्था द्वारा जरूरी सूचना उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर साझा किए जा सके। तथा उम्मीदवारों को जो भी कोर्स को जारी रखने की इच्छा होगी , उसका चयन वो स्वयं कर सकते हैं। निर्देशानुसार उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के जमा करने की आखिरी तिथि का इंतजार ना करने की सलाह भी दी गई है।
कैसे करे आवेदन?
सबसे पहले ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
तत्पश्चात ‘आवेदन प्रक्रिया’ लिंक पर क्लिक करें।
क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग-इन करें।
अब आवेदन पत्र भरें, और दस्तावेज अपलोड करें।
और अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें, और सबमिट पर क्लिक करें
एक बार आवेदन जमा करने के बाद इसे डाउनलोड करें, भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।
अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़ , असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी तक बढ़ा दी गयी है। तो वहीं परियोजना रिपोर्ट, निबंध, इंटर्नशिप, फील्ड वर्क जर्नल (प्रैक्टिकम), DECE इत्यादि कार्यक्रम कि तारीख भी आगे बढ़ा कर 5 फरवरी को निर्धारित कर दी गई है ।