नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ऐमा (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT के सितंबर सत्र की परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। परिणाम आज 26 सितंबर, 2022 को ऑनलाइन मोड में जारी किए गए हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने परिणाम को ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। परिणाम को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि आदि जानकारियों की जरूरत पड़ेगी।
बता दें कि ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की ओर से मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन पीबीटी मोड में 4 सितंबर, 2022, सीबीटी मोड में 18 सितंबर, 2022 आईबीटी मोड में 28 अगस्त, 03 सितंबर, 10 सितंबर, 11 सितंबर, और 17 सितंबर, 2022 को किया गया था। परीक्षा के परिणाम अब AIMA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
गौरतलब है कि मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के सितंबर सत्र में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परिणाम की कोई हार्डकॉपी नहीं मिलेगी। उनका परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में ही प्राप्त होगा। परिणाम को चेक करते हुए उम्मीदवार सभी जरूरी डिटेल जैसे नाम, रोल नंबर आदि को अच्छे से जांच लें।
ऐसे चेक करें परिणाम
>> उम्मीदवार सबसे पहले AIMA की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं।
>> अब होम पेज पर दिखाई दे रहे मैट सितंबर सत्र के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
>> अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
>> यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
>> अब आपका परिणाम सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
>> इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।