MP Board : 1 अप्रैल से शुरू होगी 5वी और 8वीं की परीक्षाएं, महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी, पालन करना होगा अनिवार्य

Kashish Trivedi
Published on -
MP Board Exam

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में MP Board 5वी और 8वीं परीक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने बड़ी तैयारी की है। दरअसल DPI की तरफ से पूर्व दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। माना जा रहा है कि व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) पर छात्रों द्वारा कुछ प्रश्न के शंका के समाधान के लिए सप्लीमेंट्री गाइडलाइन (Supplimentry Guideline) जारी की गई।

बता दे कि MP Board 5वी और 8वीं परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों से जानकारी मांगी गई है। 1 अप्रैल 2022 से माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबंध सरकारी और निजी स्कूल में MP Board 5वी और 8वीं की परीक्षा शुरू होगी तो शुरू होने वाली इस परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन रहेगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा टाइम टेबल भी जारी किए गए थे। जिसमें संशोधन करने के बाद एक बार फिर से नए टाइम टेबल जारी किए गए हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि नए टाइम टेबल के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें।

बता दे की MP Board 5वी और 8वीं वार्षिक परीक्षा के लिए 21 मार्च से 31 मार्च के बीच प्रोजेक्ट कार्य पूरा किया जा रहा है। हालांकि यह परीक्षा बोर्ड परीक्षा में शामिल होगी। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र दिशानिर्देश जारी किए। इसके अलावा परीक्षा केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष के आदेश जारी करने के संबंध में परीक्षा केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष का चयन भी BRCC द्वारा किया जाएगा इस संबंध में भी आदेश जारी किए गए। सूची अनुमोदित होने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेजी जाएगी। बीआरसीसी द्वारा चयनित केंद्राध्यक्ष को आदेश जारी करने का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी करेंगे।

 स्कूल शिक्षा मंत्री का बयान- प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 परीक्षाएं नहीं हुई निरस्त

वही छात्रों के मैपिंग के संबंध में आदेश जारी किया गया। जिसमें बताया गया है कि यदि किसी कारणवश 5वी और 8वीं के छात्र परीक्षा पोर्टल पर मैप नहीं किए गए हैं तो पोर्टल का कारण स्पष्ट करते हुए उन छात्रों की मैपिंग भी की जा सकेगी। सहायक केंद्र अध्यक्ष के आदेश जिला शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन उपरांत बीआरसीसी के पास जाएंगे। जहां से उसे जारी किया जाएगा। वहीं किसी भी अपरिहार्य कारण में केंद्र अध्यक्ष के परिवर्तन की कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा ही की जा सकेगी।

100 अंकों की परीक्षा में 60 अंक जहां लिखित प्रश्न पत्र होंगे। वहीं 40 अंक प्रोजेक्ट के होंगे। जिसमें छात्रों को 33 फीसद अंक लाना अनिवार्य होगा। वहीं परीक्षा 9 से लेकर 11:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना पर होने वाले छात्रों को अतिरिक्त क्लास उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके बाद 2 महीने के बाद परीक्षा आयोजित किया जाएगा


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News