MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

MP Board : छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, D.El.Ed मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल जारी, 7 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP Board : छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, D.El.Ed मुख्य परीक्षा के टाइम टेबल जारी, 7 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) द्वारा d.El.Ed द्विवर्षीय पाठ्यक्रम मुख्य परीक्षा प्रथम और द्वितीय वर्ष 2022 का परीक्षा कार्यक्रम घोषित (Exam Schedule Declared) कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आयोजित d.El.Ed मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष-द्वितीय वर्ष की परीक्षा कार्यक्रम 21 अप्रैल 2022 को को घोषित किया गया था। हालांकि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

मंडल द्वारा संचालित डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक संपन्न होगी। वही सभी परीक्षार्थी को परीक्षा का पूर्ण कार्यक्रम और समय या तो इसके लिए टाइम टेबल उपलब्ध कराया जा रहा है। परीक्षार्थी एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यहां भी टाइम टेबल उपस्थित कराए जा रहे हैं।

परीक्षा 7 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर को समाप्त होगी। परीक्षा में 61027 छात्र और छात्राएं शामिल होने वाले हैं। वहीं परीक्षा का संचालन प्रदेश के 174 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

प्रथम वर्ष टाइम टेबल

द्वित्तीय वर्ष टाइम टेबल