MP Board : स्कूलों की लापरवाही, 10वीं-12वीं के इन छात्रों को लगेगा झटका, परीक्षा फॉर्म पर आई बड़ी अपडेट, 13 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा (MP Board exam 2023) की तैयारी पूरी की जा रही है। दरअसल इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल (schedule) के मुताबिक 13 फरवरी से आयोजित की जाएगी। दरअसल स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान के मुताबिक 10वीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा (practical exam) 13 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी जबकि परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संशोधित आदेश भी जारी किए गए। हालांकि कुछ स्कूलों में विद्यार्थियों से 10वीं 12वीं परीक्षा फीस लेकर उसे जमा नहीं किया गया है। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ सकता है। छात्रों के 10वीं 12वीं के परीक्षा फॉर्म नहीं भरे गए हैं। अब ऐसे में छात्रों को विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरना होगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi