MP Board : हाई स्कूल-हायर सेकेंडरी परीक्षा पर बड़ी तैयारी, विद्यार्थी इन बातों का रखें विशेष ध्यान

MP Board Exam

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट  मध्यप्रदेश (MP) में फरवरी महीने से 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam) आयोजित की जाएगी। इससे पहले MP School कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षा 50 फीसद, 8 से 12 तक की कक्षा 50 की क्षमता के साथ स्कूलों में संचालित की जा रही है। प्रदेश में corona संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने की अनुशंसा की है। इस मामले में आयोग के सदस्य ने राज्य शिक्षा केंद्र के आयुक्त को पत्र लिखा है। लिखे पत्र में सदस्य का कहना है कि संक्रमण के तीसरे लहर में बच्चों संक्रमित हो रहे हैं।खासकर के 10 से 15 साल के बच्चों में संक्रमण का खतरा अधिक प्रभावित दिख रहा है। स्कूल को बंद किए जाने पर फैसला लेना चाहिए।

वहीं प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कक्षा 10वीं हाई स्कूल, हाई सेकंडरी की परीक्षा की तिथि को बढ़ाया जा सकता है। हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। परीक्षा फरवरी महीने में आयोजित होनी है जबकि अधिकारियों का कहना है कि यदि फरवरी में Corona पिक पर हो तो परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की जा सकती है। ज्ञात हो कि इस साल माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश द्वारा बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से कराए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। वही माशिमं किसी भी सूरत में आंतरिक मूल्यांकन के मूड में नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi