MP College : यूजी-पीजी छात्रों को बड़ा झटका, विभाग के निर्देशों की अनदेखी, मिली चेतावनी

mp college 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कॉलेज (MP Colleges) छात्रों के लिए बड़ी खबर है। कॉलेज द्वारा अंक ना भेजने की लापरवाही का नतीजा अब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल कॉलेजों द्वारा आंतरिक मूल्यांकन (Internal evaluation) और प्रायोगिक परीक्षा (practical exam) के अंक समय पर विश्वविद्यालय को नहीं उपलब्ध कराए गए हैं। जिसके कारण नतीजे घोषित करने में लगातार देरी हो रही है। जिसके कारण से के छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।

राजधानी के दुर्गावती विश्वविद्यालय में 27 जनवरी को PG तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई है। तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित करने से पहले ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों को आंतरिक मूल्यांकन और प्रायोगिक परीक्षा के अंक विभाग को सौंपने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके कॉलेज की तरफ से अब तक निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। वहीं कॉलेज द्वारा छात्रों के अंक विभाग को उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi