MP College, MP College Admission 2023-24 : प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल सत्र 2023 -24 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। कॉलेज को संबद्धता के लिए निरीक्षण कार्य जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश में 41 नए निजी कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होगी। इनमें से तीन कॉलेज भोपाल के हैं।
प्रवेश की प्रक्रिया को जुलाई से शुरू किया जाएगा
मध्यप्रदेश में 12वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ ही एक बार फिर से प्रवेश की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। नए सत्र 2,023 -24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जुलाई महीने से शुरू की जाएगी। प्रदेश के सरकारी और निजी कॉलेज मिलाकर 1350 कॉलेज शामिल है। वही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पुरानी कॉलेज में नए संकाय एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है।
48 नए कॉलेजों के लिए एनओसी जारी
इस मामले में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी धीरेंद्र शुक्ला का कहना है कि 48 नए कॉलेजों के लिए एनओसी जारी की गई है। इन कॉलेज को विश्वविद्यालय से संबद्धता लेनी होगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेज को काउंसलिंग में शामिल किया जाएगा।
कॉलेज खोलने के लिए उच्च शिक्षा विभाग को आधा दर्जन आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 3 कॉलेज को विभाग ने एनओसी दी है। अब इन कॉलेजों को BU से संबद्धता लेनी आवश्यक होगी। इसके साथ ही 21 कॉलेज में नए पाठ्यक्रम और 72 कॉलेज में नए संकाय खोलने की भी अनुमति मांगी गई है। जिस पर विचार किया जा रहा है।
जानें कॉलेज के आंकड़े
आंकड़ों के मुताबिक यूजी- पीजी में कुल प्रवेश के लिए सीटें 11 लाख 12 हजार 107 सीटें तय की गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कुल कॉलेजों की संख्या 1329 है जिनमें सरकारी कॉलेजों की संख्या 513 जबकि निजी कॉलेजों की संख्या 772 अनुदान प्राप्त कॉलेजों की संख्या 65 है।
12वीं के परिणाम जारी होने के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया होगी शुरू
सीबीएसई, आईसीएसई सहित अन्य बोर्ड के कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। जुलाई महीने से इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।