MP College : उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, इस Mode में आयोजित होगी कॉलेज की परीक्षाएं

mp college 2022

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में Corona के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए Mp college Exam के लिए उच्च शिक्षा विभाग (higher education department) ने बड़ा फैसला लिया। दरअसल मध्य प्रदेश के कॉलेजों में परीक्षा ऑफलाइन (offline) आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित कराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। कॉलेजों में परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित कराने के साथ ही परीक्षा (exam) को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

बता दें कि प्रदेश के कॉलेजों में दिसंबर और जनवरी में होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। साथ ही परीक्षा केंद्र Corona गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने सेंटर पर ही जाना होगा। परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं फिलहाल कॉलेज में कक्षाएं 50 फीसद उपस्थिति के साथ संचालित की जा रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi