भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग (Higher education department) ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर ऑफिस (Commissioner office) द्वारा सभी विश्वविद्यालय (Universities) के कुलसचिव और निजी तथा शासकीय कॉलेजों (MP College) के प्राचार्य को पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र के मुताबिक गांव की बेटी योजना सहित प्रतिभा किरण योजनाओं में छात्रों के रजिस्ट्रेशन (Registration) की आखिरी तिथि को बढ़ाने के ऐलान किए गए हैं।
अपने लिखे पत्र में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्य अधिकारी अजय अग्रवाल का कहना है कि शैक्षणिक सत्र 2021 के नवीन आवेदन स्कॉलरशिप योजना के लिए अंतिम तिथि 20 जनवरी 2022 घोषित की गई थी। हालांकि कई शासकीय और निजी कॉलेजों की तरफ से आई सूचना के मुताबिक दोनों योजनाओं में तकनीकी त्रुटि होने के कारण कई छात्राओं द्वारा आवेदन करने में असमर्थता जाहिर की गई थी। जिसके मुताबिक अंतिम तिथि आने की वजह से कई पात्र छात्राएं इन योजनाओं के लिए आवेदन करने में असफल हो गई थी।
MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कर्मियों को दी बड़ी सौगात, की बड़ी घोषणाएं
इसी को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से उच्च शिक्षा विभाग ने छात्राओं को बड़ी राहत दी है। गांव की बेटी योजना (goan ki beti yojana) सहित प्रतिभा किरण योजना जैसे स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Scholarship program) में छात्राओं के रजिस्ट्रेशन की आखिरी को बढ़ा दिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए गांव की बेटी और प्रतिभा किरण योजना में छात्राएं नवीनीकरण के लिए 21 फरवरी 2022 तक नए आवेदन करने की पात्रता रखेंगी।
इस मामले में विशेष कर्तव्य अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि दोनों योजनाओं के तहत आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। वहीं ऑफलाइन आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा अपनी जारी पत्र में उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्य को निर्देश दिया है कि किसी भी छात्रा का आवेदन करने में तकनीकी परेशानी होती है तो तत्काल स्कॉलरशिप शाखा के ईमेल पर छात्रा की पूरी जानकारी सहित निराकरण हेतु भेजें। जिससे छात्रों की समस्या का निराकरण तुरंत किया जा सके। इसके साथ ही प्रदेश की लाखों छात्राएं 21 फरवरी 2022 तक छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगी।