MP Scholarship : बढ़ाई गई स्कॉलरशिप आवेदन की तिथि, छात्रों को मिलेगा लाभ

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  स्कॉलरशिप (Scholarship) का इंतजार कर रहे मध्य प्रदेश (MP) के उच्च शिक्षा (Higher education) के  MP College छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के माध्यम से विश्वविद्यालय-महाविद्यालय के छात्रों को वितरित की जाने वाली सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ़ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज और यूनिवर्सिटी (Central Sector Scheme of Scholarship for Colleges and Universities) के छात्रों की नवीन और नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। छात्र 31 दिसंबर तक स्कॉलरशिप की राशि के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आदेश जारी किया गया।

आदेश के मुताबिक हाई सेकेंडरी परीक्षा 2021 में उत्तर टॉप 20 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थियों नवीन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भर सकेंगे। वहीं वर्ष 2017 और 2020 के चयनित विद्यार्थियों की नवीनीकरण छात्रवृत्ति हेतु नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। छात्रवृत्ति योजना के तहत मध्य प्रदेश के 4299 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।299 विद्यार्थियों में से जहां 50% छात्रवृति छात्राओं के लिए रखी गई है। वहीं 50% छात्रवृति छात्रों के बीच बांटी जाएगी। इतना ही नहीं 4299 छात्रों को 3:2:1 के अनुपात में विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय के विद्यार्थियों के बीच छात्रवृति का वितरण किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi