MP में होगी 1500 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, मंत्री मोहन यादव की बड़ी घोषणाएं, छात्रों को मिलेगा लाभ

Kashish Trivedi
Published on -
उच्च शिक्षा विभाग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने होली (Holi2022) से पहले बड़ी घोषणा की है। दरअसल सरकारी नौकरी (MP Government Jobs 2022) की चाह रखने वाले युवाओं को इससे बड़ा लाभ होगा। दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (mohan yadav) ने प्रेस कांफ्रेंस कर घोषणा की है कि नई शिक्षा नीति (NEP 2020)  के तहत ही आगे की पढ़ाई शुरू की जाएगी। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत एक सत्र की पढ़ाई पूरी कर ली है। इतना ही नहीं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जल्द ही प्रदेश में डेढ़ हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 1500 से अधिक लाइब्रेरियन असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य की भर्ती होगी।

मोहन यादव कहा कि ऑफलाइन परीक्षा के साथ-साथ हमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे जिसके माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग एक लंबी छलांग लगाने की तैयारी में है प्रदेश में शासकीय स्तर पर 200 महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी इसके अलावा प्रदेश के 10 संभाग में डिजिटल स्टूडियो की भी स्थापना होगी। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि प्रदेश के 528 महाविद्यालय में से लगभग 300 महाविद्यालय में एकल संकाय की व्यवस्था है जबकि नई शिक्षा नीति के तहत हम महाविद्यालय को बहुसंकाय बनाने जा रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi