MP NEET PG 2024: चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, मध्य प्रदेश ने एमपी नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग के तारीखों में संशोधन किया है। नया शेड्यूल जारी हो चुका है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
शेड्यूल के मुताबिक दूसरे राउंड काउन्सलिंग के लिए सीट आवंटन का परिणाम 7 जनवरी 2025 को जारी होगा। जो भी उम्मीदवार काउंसलिंग के पिछले राउंड में चयनित नहीं हुए थे वे इसमें भाग लें सकते हैं। सीटों की उपलब्ध उपलब्धता और उम्मीदवारों के प्राथमिकता के आधार पर सीट अलॉटमेंट निर्धारित किया जाएगा।
इस दिन तक करें मेडिकल कॉलेजों में रिपोर्ट
8 जनवरी से लेकर 13 जनवरी शाम 6:00 बजे के बीच डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए मेडिकल कॉलेजो में रिपोर्ट करना होगा। कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ सही समय पर कॉलेज पहुंचना जरूरी है। नीट पीजी एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी, नीट पीजी एडमिट कार्ड, नीट पीजी रिजल्ट, एमपी डोमिसाइल सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, पीडबल्यूडी सर्टिफिकेट, रिसिप्ट की कॉपी और नीत पीजी अटेम्प्ट से संबंधित दस्तावेजों को लेकर उपस्थित होना जरूरी है।
13 जनवरी तक रद्द कर सकते हैं एडमिशन
6 जनवरी से लेकर 13 जनवरी 2000 के बीच 2025 के बीच उम्मीदवार कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन एडमिशन को रद्द या रिजाइन कर सकते हैं। बता दें कि 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी के बीच राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी थी। 3 जनवरी को वैकेंसी की घोषणा की गई थी। मेरिट लिस्ट भी 3 जनवरी को जारी हुई थी। चॉइस फिलिंग और लॉकिंग लॉकिंग प्रक्रिया 3 जनवरी से लेकर 6 जनवरी के बीच जारी थी।
ये रहा पूरा टाइम टेबल