एमपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 (MP NEET UG 2025) में जिन छात्रों को सीट आवंटित किया गया है, वे सीट कैंसल या अपग्रेड कर सकते हैं। इससे संबंधित महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है। डीएमई ने फिर से एडमिशन रद्द और सीट अपग्रेड करने के लिए लिंक कर दिया है। इस सुविधा का लाभ उम्मीदवार 2 से 7 सितंबर तक उठा सकते हैं। डिपॉजिट को जब्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले एमबीबीएस या बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला रद्द करने की निर्धारित तारीख 30 अगस्त 2025 थी।
इसके अलावा एडिट रजिस्ट्रेशन लिंक भी 2 से लेकर 7 सितंबर के बीच एक्टिव रहेगा। जो भी उम्मीदवार प्रोफाइल या रजिस्ट्रेशन में किसी भी जानकारी को सुधारना चाहते हैं। वे इस वन टाइम फैसिलिटी का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि पहले राउंड में एडमिशन लेने वाले और सीट छोड़ने वाले उम्मीदवारों को यह सुविधा नहीं मिलेगी। जल्द ही राउन्ड-2 प्रोसेस शुरू होगा। हालांकि अब तक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
Resignation_46इस कॉलेज को डिसेबलिटी सेंटर की सूची से हटाया गया
28 अगस्त को एमसीसी ने 13 नए डिसेबलिटी सेंटर्स की लिस्ट जारी की थी। इसमें एम्स मंगलागिरी भी शामिल था। लेकिन अब इसे लिस्ट से हटा दिया गया है। 2 सितंबर को नोटिस जारी किया गया है। संस्थान के चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के बाद इसे डिसेबिलिटी सेंटर के तौर पर सही नहीं माना गया है। इसलिए उम्मीदवारों को यहाँ से डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट प्राप्त करने की सलाह दी गई है। राउन्ड-2 के लिए पीडबल्यूडी पोर्टल 9 सितंबर तक खुला रहेगा। उम्मीदवार वैलिड UDID के साथ डिसेबलिटी सेंटर्स को विजिट करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
202509021649069808एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग पर भी अपडेट
मेडिकल काउंसिल कमिटी ने एनआरआई अभ्यर्थियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जरूरी दस्तावेजों की संशोधित लिस्ट जारी की गई है। जिसे उम्मीदवार राउन्ड-2 काउन्सलिंग के लिए 2 सितंबर से लेकर 4 सितंबर के बीच जरूरी ईमेल ug.nri.mcc@gmail.com पर भेज सकते हैं। निर्धारित समय से पहले या बाद में प्राप्त ईमेल को मान्य नहीं माना जाएगा। इसके अलावा एक ही ईमेल में सभी दस्तावेजों को भेजना होगा।
202509021382707521




