भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां 18 मार्च को शासकीय कर्मचारियों (MP Employees) को होली (Holi) के अवकाश दिए गए हैं। वही स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने MP School बच्चों और शिक्षकों को होली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक इस को शिक्षा विभाग के प्रदेश के सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थान में होली के दूसरे दिन शनिवार यानी 19 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
Transfer : मध्य प्रदेश में IPS और पुलिस के तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, दिखे लिस्ट
इसके अलावा प्रदेश के सभी बच्चों सहित शिक्षकों को मिलेगा सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा होली के दूसरे दिन शनिवार 19 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है।
इससे पहले भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए भोपाल जिले में राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश के तहत रंग पंचमी मंगलवार 22 मार्च को भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं इसके बाद भोपाल जिले में 22 मार्च को स्थानीय अवकाश रहेगा।