भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में फरवरी महीने में MP School 10वीं-12वीं की परीक्षाएं आयोजित होनी है। परीक्षा ऑफलाइन (Exam Offline) माध्यम से आयोजित किए जाने के लिए जाने की तैयारी की गई। इसी बीच MP School 9वीं से 12वीं तक के सभी परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा में बेहतर अंक और बेहतर प्रदर्शन के लिए विशेषज्ञों की टीम द्वारा MP School प्रश्न बैंक को तैयार कर लिया गया है। ऑनलाइन कक्षा में अब इसी तरह छात्रों की तैयारी पूरी करवाई जाएगी।
दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग (School education department) द्वारा विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई थी। वहीं छात्रों के लिए प्रश्न तैयार करवाए जा रहे हैं। अब सोमवार से संचालित होने वाली ऑनलाइन कक्षा (Online Classes) में शिक्षक 9वीं से 12वीं तक के सभी छात्रों को प्रत्येक विषय के प्रश्न बैंकों के माध्यम से ही तैयारी पूरी करवाएंगे। वही इस व्यवस्था के लिए प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) के करीब 40 लाख छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।
बता दे कि मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कक्षाएं ऑनलाइन रूप से संचालित की जा रही है। 31 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वह 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा सहित 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के प्रदर्शन बेहतर हो। इसके लिए सिलेबस आधारित प्रश्न बैंक तैयार किए गए हैं। जिसमें प्रत्येक विषय के प्रश्न बैंकों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा दी जाएगी।
भीषण सड़क हादसा, पुल से गिरी कार, BJP विधायक के बेटे सहित 7 की दर्दनाक मौत
बीते 2 महीने से शिक्षा विभाग अधिकारियों द्वारा प्रश्न बैंक तैयार करने की कवायद जारी थी। जिसे पिछले सप्ताह पूरा कर लिया गया है। वहीं तैयार किए गए प्रश्न बैंक को विमर्श पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है। छात्र अपनी सुविधा अनुसार इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इतना ही नहीं कम समय में छात्रों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कक्षा वार अलग से Model Paper भी तैयार किए गए हैं। राज्य शासन द्वारा पिछले कई सालों से रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन के लिए और छात्रों के भविष्य को सुदृढ़ करने के लिए कई तरह के विभिन्न प्रयास भी किए जा रहे हैं।
स्कूल शिक्षा विभाग के सामने सबसे बड़ी चिंता E1 और E2 के छात्रों की तैयारी करवाना है। ब्लू प्रिंट कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रश्न तैयार किए गए हैं। इतना ही नहीं मॉडल पेपर प्रश्न बैंक और ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयारी कर रहे छात्र परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल कर सकते हैं। वही 10वीं और 12वीं कक्षा में करीब 50 हजार छात्रों को प्रश्न बैंक आधारित तैयारी पूरी करवाई जा रही है। वहीं कमजोर छात्रों के लिए अलग से व्यवस्थाएं की जा रही है।
एमपी बोर्ड प्री बोर्ड परीक्ष 2022 का आयोजन टेक होम के तहत करवाया जा रहा है। वहीं छात्रों को 31 जनवरी तक सभी विषयों के प्रश्न पत्र के सॉल्यूशन को कॉपियों में हल कर अपने अपने संबंधित स्कूलों में जमा करना अनिवार्य होगा। वही स्कूल के अध्यापक के द्वारा ही आपकी कॉपी अनुमोदित की जाएगी। साथ ही कॉपियों का आकलन करने के बाद अंक को ऑनलाइन विमर्श पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। जिसके लिए बोर्ड द्वारा स्कूलों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।