MP School: 1 से 12 तक के छात्रों के लिए राहत भरी खबर, इस तरह संचालित होगी कक्षाएं, गाइडलाइन जारी

school news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) के दौरान एक बार फिर से स्कूलों (MP Schools) को बंद कर दिया गया है। स्कूलों को बंद करने के साथ ही बच्चों की सुरक्षा राज्य शासन की पहली प्राथमिकता है। हालांकि उनके पढ़ाई की तरह प्रभावित ना हो। इसलिए अब सोमवार से माहौल कुछ बदला बदला नजर आने वाला है। दरअसल राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई की निरंतरता आवश्यक है। इसके लिए शिक्षा की व्यवस्था फिर से प्रारंभ की जा रही है।

17 जनवरी 2022 से हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान हर दिन और नियमित अध्ययन हेतु घर में ही स्कूल जैसा वातावरण निर्मित कर शिक्षण गतिविधियां संचालित की जाएगी साथ विद्यार्थी अपने घर के वातावरण परिवेश और कॉलेज में अध्ययनरत अपने बड़े भाई बहन के सहयोग से घर पर रहकर पढ़ाई करेंगे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi