भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने स्कूल शिक्षा विभाग (MP School education department) को लेकर बड़े निर्देश जारी किए है। इसीलिए श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदेश सरकार ने बड़ी तैयारी की गई है। राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में श्रमोदय आवासीय विद्यालय का संचालन की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपी गई है।
दरअसल श्रमोदय विद्यालय के संचालन की समीक्षा सीएम शिवराज द्वारा की गई थी। इतना ही नहीं शिवराज ने कहा कि वह खुद इन स्कूलों में जाकर बच्चों के साथ संवाद भी शुरू करेंगे। ताकि शिक्षा की गुणवत्ता सहित नई शिक्षा नीति के अनुरूप गतिविधियों के संचालन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के विशेषज्ञता से चर्चा की जा रही है।
MP News : शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, योजना का खाका तैयार, इन्हें मिलेगा लाभ
वहीं इसका फायदा श्रमोदय विद्यालय के बच्चों को दिया जाएगा। जहां श्रमिकों के बच्चे को गुणवत्ता सहित शिक्षण प्रशिक्षण और नई शिक्षा नीति के अनुरूप गतिविधियां तैयार कर स्कूलों की पढ़ाई पूरी करवाई जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा कि इन स्कूलों में सीवरेज स्कूल से बेहतर सुविधाएं दी जाएगी। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किए जाएंगे। श्रमिकों के बच्चों को भी विद्यालय में पढ़ने का मौका दिया जाएगा।
इसके लिए सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि श्रमिकों के बच्चों के लिए यह पहल देश में मिसाल साबित होगी। साथ ही भोपाल सहित तीन बड़े शहरों में चटनी से 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी। वहीं इन छात्रों को निशुल्क उत्कृष्ट शिक्षा के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।