भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में MP Board 10वीं-12वी का बोर्ड परीक्षा (board exam) शुरू हो गई। हालांकि बोर्ड परीक्षा शुरू होने के बाद कई स्कूलों (MP School) द्वारा 9वी और 11वीं कक्षा का संचालन बंद कर दिया गया। जिसको लेकर अब लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) ने आदेश जारी किए हैं।
अपने आदेश में डीपीआई (DPI) ने मध्य प्रदेश शासन के सभी हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को निर्देश दिए हैं। दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त संचालक संभागीय सहित प्राचार्य को निर्देश जारी करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान 9वी और 11वीं की कक्षाएं संचालित होनी चाहिए। सभी बच्चों को नियमित कक्षा बुलाया जाए और एमपी बोर्ड परीक्षा के छात्रों को भी एक्स्ट्रा क्लास उपलब्ध कराई जाए।
लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक के.के द्विवेदी द्वारा 18 फरवरी को आदेश जारी किए गए। जारी आदेश के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक संचालित होती है। जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा कहा गया है कि उनके पास शिकायत पहुंची है कि कई स्कूलों में 9वी और 11वीं के छात्रों को कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही है।
लोक शिक्षण संचालनालय ने प्राचार्य को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि प्रतिदिन बोर्ड परीक्षा के बाद दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक 9वी और 11वीं के छात्रों के कक्षा का संचालन किया जाए। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के विषय के Doubt को क्लियर करने के लिए अतिरिक्त सुविधा के साथ एक्स्ट्रा क्लास उपलब्ध कराई जाए। आदेश में लोक शिक्षण संचालनालय ने इस बात की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी और संयुक्त संचालक संभागीय को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वही आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।