MP School Re-open: मध्य प्रदेश में 1 से 12वीं तक स्कूल खोलने पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान

Kashish Trivedi
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में स्कूल (MP  School) खोले जाने को लेकर सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने बड़ी बात कही है। दरअसल आज प्रदेश में कोरोना (MP Corona) समीक्षा बैठक करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि एक्सपर्ट (Experts) से चर्चा के बाद ही 1 से 12वीं तक स्कूल खोलने (School re-open) पर विचार किया जाएगा। सीएम शिवराज कोरोना की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य के स्कूल खोलने के फैसले पर भी राज्य शासन द्वारा नजर बनाए रखा गया है। वहीं इन सभी कारकों पर विचार करने के बाद ही प्रदेश में स्कूल खोलने पर फैसला लिया जा सकेगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव केस (Active case) 3 दिन से कम आ रहे हैं। वहीं राजधानी भोपाल-इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में Corona Case कम होने अच्छे संकेत हैं। प्रदेश के अस्पतालों (Hospital) में भी कम संख्या में मरीजों की भर्ती हो रही है। इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में अभी 67945 एक्टिव मामले हैं। देश में भी Corona के समय कमी देखी जा रही है।

 शासकीय कॉलेजों के लिए विभाग की बड़ी तैयारी, इस तरह लगेगी क्लास, UG-PG के छात्रों को मिलेगा लाभ

सीएम शिवराज ने कहा कि Corona की टेस्टिंग में भी बढ़ोतरी हुई है। लेकिन फिलहाल 31 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखा गया है। इस दौरान दूसरे राज्य पर नजर बनाए रखने के साथ ही साथ एक्सपर्ट की राय लेनी भी अनिवार्य होगी। दूसरे राज्य स्कूल खोलने पर क्या निर्णय लेते हैं इस मामले में विचार विमर्श किया जाएगा। वहीं बैठक में ACS मोहम्मद सुलेमान द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें राजधानी भोपाल में पॉजिटिविटी रेट इंदौर से ज्यादा बताई गई है।

वही बैठक में उम्मीद जताई गई है कि आगामी 15 फरवरी तक कोरोना के मामले में कमी आने की संभावना है। जिसके बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेश में फरवरी के पहले सप्ताह में भी स्कूलों को बंद रखा जा सकता है। मध्यप्रदेश में Corona के आंकड़ों की बात करें तो 22 जनवरी से लगातार पॉजिटिविटी रेट में कमी देखी जा रही है पॉजिटिव मामले में कमी आने के साथ ही साथ रिकवरी रेट में एक बार फिर से सुधार देखने को मिल रहा है।

MP School Re-open: मध्य प्रदेश में 1 से 12वीं तक स्कूल खोलने पर सीएम शिवराज का बड़ा बयान


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News