MP School : 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा पर जाने ये नई अपडेट

mp school

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना (corona) की रफ्तार में कमी देखने के साथ ही परीक्षाओं (Exams) का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में MP Board 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है। वहीं जल्द ही MP School में चौथी, छठी और सातवीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। माना जा रहा है कि महीने में कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं जल्द इन सभी कक्षाओं के टाइम टेबल (Time Table) जारी कर दिए जाएंगे।

बता दें कि इस वर्ष शासकीय स्कूल में पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं भी आयोजित होगी। अप्रैल महीने में होने वाली इस परीक्षा के लिए भी टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। वही पांचवी- आठवीं बोर्ड परीक्षा के बारे में राज्य शिक्षा केंद्र के अधिकारियों की माने तो इन की परीक्षाएं अन्य कक्षाओं की परीक्षा की तैयारी से अलग की जा रही है। परीक्षा व्यवस्था किस तरह होगी। इसके कितने परीक्षा केंद्र निर्मित किए जाएंगे। इन सब पर काम शुरू कर दिया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi