MP School : स्कूली छात्राओं को मिलेगा बड़ा फायदा, विभाग में अधिकारियों को दिए निर्देश, जल्द पूरा हो काम

Kashish Trivedi
Published on -
MP School

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग (School education Department) द्वारा बालिकाओं को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल MP School में बालिकाओं को साइकिल उपलब्ध कराई गई है। प्रदेश में शिक्षा सत्र 2021-22 समाप्ति की ओर आ गया था। बावजूद इसके स्कूल की छात्राओं को साइकिल वितरित नहीं की गई थी। वही विभागों पर उठे लगातार सवालों के बाद आखिरकार विभाग ने स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरित करने का निर्णय लिया।

इस बारे में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द छात्राओं को साइकिल वितरित किया जाए जिसके बाद प्रशासन द्वारा हरकत में आते हुए प्रदेश के 3000 से अधिक छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इतना ही नहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द प्रदेश के सभी जिलों की छात्राओं को योजनाओं के तहत साइकिल वितरण का लाभ दिया जाए।

 IMD Alert : बदलेगा मौसम, कई राज्य में 24 मार्च तक बारिश का अलर्ट जारी, इन राज्यों में बढ़ेगी गर्मी

जिससे उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े और साथ ही उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में किसी बेचारा की तकलीफ ना हो। बता दें कि इससे पहले 2 वर्षों तक कोरोना काल के दौरान छात्राओं को साइकिल वितरण के कार्य में कटौती देखी जा रही थी।  स्कूलों के बंद होने सहित अन्य कारणों की वजह से साइकिल वितरण की व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई थी।

एक बार फिर से मामला उठने के बाद सभी स्कूल शिक्षा विभाग ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए छात्राओं को साइकिल बांटने का कार्य शुरू कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो जल्द सभी छात्राओं को योजना के अनुरूप इसका लाभ दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News