भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने बुधवार को एमपीपीईबी ग्रुप 5 के एडमिट कार्ड 2020 को अपनी वेबसाइट (Website) पर जारी कर दिया। MPPEB Group 5 परीक्षा 2020 (“K” प्रश्न पत्र पुनः परीक्षा) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट http://peb.mp.gov.in से एडमिट कार्ड (Admit card) डाउनलोड कर सकते हैं।
दरअसल MPPEB समूह-05 (फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन व अन्य पदो हेतु) भर्ती परीक्षा-2020 (“K” प्रश्न पत्र पुनः परीक्षा) के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड की डायरेक्ट लिंक यहाँ उपलब्ध करवाई जा रही है।
MPPEB Group 5 परीक्षा 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 तक आयोजित की जाएगी। विभिन्न विभागों में ग्रुप-05 (फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन और अन्य समकक्ष पद) की 250 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।
पेंशनर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, DR बढ़कर हुआ 368 फीसद, बढ़ेगी पेंशन की राशि
MPPEB Group 5 Admit Card 2020 : कैसे डाउनलोड करें
- आधिकारिक वेबसाइट -peb.mp.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर दिख रहे एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
- लॉगिन करने के लिए अपनी 13 अंकों की आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें
- आपका MPPEB प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
- डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
MPPEB ग्रुप 5 एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक
http://peb.mp.gov.in/tacs/tac_2021/Group_5_Pharmacist_2020_TAC_REEXAM/default_tac.htm