MPPSC Exam-2024: नियुक्तियां अटकने से लगातार घट रहे अभ्यर्थी, ओबीसी आरक्षण विवाद भी बना एक बड़ा कारण

MPPSC Exam-2024: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी (एमपी पीएससी) के 110 पदों के लिए 1 लाख 90 हजार आवेदन आ चुके हैं। जिसके चलते एक बार फिर आंकड़ों के अनुसार अभ्यर्थियों की संख्या घटती हुई नजर आ रही है।

Rishabh Namdev
Published on -

MPPSC Exam-2024: जानकारी के अनुसार 2023 की बात करें तो तकरीबन एग्जाम के लिए 2 लाख 31 हजार आवेदन आए थे। लेकिन इस साल अभ्यर्थियों की संख्या फिर 40 हजार तक घट चुकी है। दरअसल इससे पहले भी बात की जाए तो परीक्षाओं में देरी व इंटरव्यू लेने में देरी के चलते साथ ही ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में लंबित होने की वजह से लगातार अभ्यर्थी एमपी पीएससी परीक्षा देने से घट रहे है। वहीं इस बार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की तारीख 28 अप्रैल तय की गई है।

2022 में अभ्यर्थियों की संख्या 2.75 लाख थी:

जानकारी के अनुसार 2022 में यदि अभ्यर्थियों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह तकरीबन 2.75 यानी पाैने तीन लाख थी, लेकिन 2021 में यह संख्या तकरीबन तीन लाख 15 हजार से भी ज्यादा थी। दरअसल 2021 से पहले की परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की संख्या 3 लाख से ज्यादा रही है। वहीं इस मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि यह आंकड़ा कई वजहों से गिर रहा है मुख्यतौर पर बात की जाए तो ओबीसी आरक्षण विवाद कोर्ट के लंबित होने की वजह से भी 13% नियुक्तियां अटकी हैं। साथ परीक्षाओं में लगातार हो रही देरी और कम पद भी इसका बड़ा कारण है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है की 2024 परीक्षा में पद और बढ़ाए जा सकते है। जिससे यह संख्या लगभग 300 के पार पहुंच सकती है।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 में किस सेवा के लिए कितने पद है :

जानकारी के अनुसार इस बार डिप्टी कलेक्टर के 22 पद पर नियुक्ति होना है। साथ ही डीएसपी के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं 7 पद पर अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार 10 पद पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 में वाणिज्यिक कर निरीक्षक किए जाएंगे।

पिछली एग्जाम का क्या है स्टेटस?

हालांकि पिछली एग्जाम की बात की जाए तो 2019 और 2020 में तकरीबन 87% पदों में ज्यादातर पर नियुक्ति हो चुकी है। लेकिन अभी 2021 की मुख्य परीक्षा के इंटरव्यू 18 अप्रैल से शुरू होने वाले है। अभी इनकी नियुक्ति बाकी है। साथ ही 2022 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आना अभी भी बाकी है। जानकारी के अनुसार इसी साल जून तक इसके इंटरव्यू होने है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News