MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

MPPSC SES 2020: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा परिणाम में संशोधन, यहां देखे नई अपडेट

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MPPSC SES 2020: उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, परीक्षा परिणाम में संशोधन, यहां देखे नई अपडेट

mppsc

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) के उम्मीदवारों (Candidates) के लिए बड़ी खबर हैं। दरअसल 28 जनवरी 2022 को MPPSC द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (MPPSC State Engineering Services Exam 2020) के परीक्षा परिणाम (Result) घोषित किए गए थे। हालांकि परीक्षा परिणाम में कुछ त्रुटि होने की वजह से दोबारा परीक्षा परिणाम को संशोधित करके घोषित किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जो उम्मीदवार आज अभियंत्रिकी सेवा परीक्षा 2020 (MPPSC SES Exam Result 2020)  में शामिल हुए थे। वह MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संशोधित परीक्षा परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

दरअसल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी किया जारी विज्ञप्ति में परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि टाइपिस्ट की गलती से गलत रिजल्ट जारी हो गया था। जिसकी वजह से छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। इस मामले में MPPSC  द्वारा 1 फरवरी 2022 को विज्ञप्ति जारी कर नवीन जानकारी दी गई है।

Read More : MPPSC : इन पदों पर निकली वैकेंसी, 15 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन, नोटिफिकेशन जारी, जाने पात्रता और नियम

जानकारी के मुताबिक परीक्षा का लिखित परीक्षा परिणाम पत्र एमपीपीएससी की वेबसाइट पर 28 जनवरी 2022 को जारी किया गया था। वहीं मध्य प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में उप पुलिस अधीक्षक के लिए केवल 1 पद शामिल था जबकि घोषित परीक्षा परिणाम में टाइपिस्ट की गलती की वजह से पुलिस अधीक्षक के दो पद घोषित कर दिए गए थे। वहीं परीक्षा परिणाम में संशोधन कर दिया गया है।

इसके अलावा घोषित परीक्षा परिणाम अनुसूचित जाति के लिए एक और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक पद घोषित किया गया था जबकि नवीन विज्ञप्ति के मुताबिक पुलिस अधीक्षक एमपी के रिक्त पदों की संख्या केवल एक है जो अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित है। MPPSC द्वारा संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को सजा दी जाती है कि एक बार MPPSC ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ में इसे संभाल कर रखें।

Link

http://mppsc.mp.gov.in/uploads/advertisement/SES_2020_Vigyapti_Dated_01_02_2022.pdf