नेशनल काउन्सिल ऑफ़ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए 28 नए कोर्स शुरू किए हैं। जिसका लाभ छात्र स्वयं पोर्टल या मोबाइल ऐप पर जाकर (Free Online Courses) उठा सकते हैं। इस संबंध में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में नोटिस जारी किया है। सभी संबद्ध स्कूलों के प्रमुख को नोटिस जारी किया है। अधिक से अधिक छात्रों को इससे जुडने के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया है। साथ ही यह जानकारी को स्टूडेंट्स, शिक्षकों और अन्य हितधारकों तक पहुंचाने की सलाह दी है।
11 विषयों के 28 ऑनलाइन कोर्स को एनसीईआरटी ने छात्रों की शिक्षा को समर्थन देने और बढ़ाने के लिए डिजाइन किया है। इसमें अकाउंटेंसी, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी, फिजिक्स, गणित, इंग्लिश और सोशियोलॉजी शामिल है। इन पाठ्यक्रमों के लिए किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान नहीं करना होगा।

नोट कर लें ये जरूरी तारीख
एनसीईआरटी के इन ऑनलाइन कोर्सेज के लिए आवेदन प्रक्रिया से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 तक एनरोलमेंट कर सकते हैं। 15 सितंबर तक इसका लाभ उठाया जा सकता है। परीक्षा के लिए छात्र 7 से 9 सितंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। वहीं अंतिम परीक्षा का आयोजन 10 से 15 सितंबर के बीच किया जाएगा। यह कोर्स 15 सितंबर 2025 के बाद को समाप्त कर दिए जाएंगे।
ऐसे उठाएं लाभ
- सबसे पहले स्वयं पोर्टल swayam.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर फिल्टर के ऑप्शन में जाकर एनसीईआरटी के विकल्प को चुनें।
- स्क्रीन पर एनसीईआरटी द्वारा प्रदान किए जाने वाले कोर्स की लिस्ट दिखेगी।
- अपनी रुचि और जरूरत के हिसाब से किसी भी पाठ्यक्रम का चुनाव करें।
- “Join” बटन पर क्लिक करें। जरूरी जानकारी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, जन्म तिथि, जेंडर, पता इत्यादि जानकारी दर्ज करके अकाउंट क्रिएट करें।
- उसके बाद महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करके लॉगिन करें। फिर आप इन कोर्स से जुड़ पाएंगे।