MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

NEET PG 2022: नहीं टली परीक्षा, इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन, आवेदन में सुधार करने आखिरी मौका आज  

Published:
NEET PG 2022: नहीं टली परीक्षा, इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन, आवेदन में सुधार करने आखिरी मौका आज  

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। National Eligibilty Cum Entrance Test PG (NEET PG 2022) को टालने से मना कर दिया है। इसका फैसला हाल ही में हुए मीटिंग में लिया गया, जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडविया भी शामिल थे। हालांकि की छात्रों ने इसे टालने की मांग की थी, लेकिन इसे टालने से विभाग ने इंकार कर दिया। अब परीक्षा 21 मई, 2022 को ही होगी, जिसमें लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। बता दें की इस परीक्षा मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। बीते दिनों कई उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखें जिसमें NEET PG 2022 को टालने की मांग की, जिसके बाद 30 अप्रैल की मीटिंग के दौरान परीक्षा को ना टालने का फैसला लिया गया।

यह भी पढ़े…  पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का सिलसिला थमा! MP के इस शहर में ईंधन हद से ज्यादा महंगा

आज तक ही कर सकते आवेदन पत्र में सुधार

बता दें की कुछ दिन पहले ही आवेदन में सुधार के लिए विंडो खुले थे, जिसके बंद होने की आखिरी तारीख आज है। आज यानि 4 अप्रैल,2022 को करेक्शन विंडो बंद कर दिए जाएंगे। NBEMS के मुताबिक कई ऐसे आवेदन पत्र जमा किए गए हैं, जिसमें किसी में तस्वीर, साइन और अन्य दस्तावेज़ सही से अपलोड नहीं हो पाए हैं। जिसमें आज भर उम्मीदवार सुधार कर सकते हैं। गलती वाले आवेदन पत्रों को ईमेल के जरिए सुधार की सूचना भी दी जा चुकी है, जो 4 अप्रैल 11:55 PM के बाद बंद कर दी जाएगी।