NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस बहुत जल्द नीट पीजी 2023 के परिणाम और आन्सर-की जारी कर सकता है। एक बार इनकी घोषणा होने पर उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट natboard.edu.in पर जाकर उतर कुंजिका और रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं। सबसे पहले परीक्षा की आन्सर-की जारी होगी, उसके बात ही परिणामों की घोषणा की जाएगी।
परीक्षा का योजन 5 मार्च, 2023 को परीक्षा का आयोजन हुआ था। जिसमें करीब 2.9 लाख कैंडीडेट्स शामिल हुए हैं। एग्जाम सिंगल शिफ्ट में करवाया गया था, जिसकी टाइमिंग सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक थी। प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक मिलेंगे। शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी के रिजल्ट्स 31 मार्च को घोषित होंगे। हालांकि आन्सर-की को लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं हुई है। उत्तर कुंजिका (Answer Key) जारी होते ही ऑबजेक्शन विंडो खुल जाएगा।
इस परीक्षा में प्राप्त हुए स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का दाखिला पोस्टग्रेजुएट मेडिकल के कॉर्सेस में होता है। जिसमें डॉक्टर ऑफ मेडिसिन और मास्टर ऑफ सर्जरी जैसे कोर्स शामिल हैं। अपडेट के लिए कैंडीडेट्स नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाईट विज़िट करते रहें। आन्सर-की चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें आन्सर-की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट natboard.edu.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर “नीट पीजी 2023 आन्सर-की” के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक पीडीएफ़ फाइल खुलेगा, अपने उत्तर को चेक करें।
- भविष्य के लिए आप इसे डाउनलोड करके प्रिन्टआउट भी निकलवा सकते हैं।