नीट पीजी स्थगित होने की अफवाहों के बीच उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट (NEET PG 2025) सामने आई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। 17 अप्रैल गुरुवार से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे। पंजीकरण की अंतिम तिथि 7 मई 2025 है।
एनबीईएमएस ने अब तक फीस की जानकारी नहीं दी है। जल्द ही इंफॉरमेशन बुलेटिन का लिंक एक्टिव होगा। पात्रता, मानदंड इत्यादि जानकारी गुरुवार दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध होगी। अपडेट्स के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

कब आयोजित होगी परीक्षा?
नीट पीजी परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 15 जून 2025 को होगा। परिणाम 15 जुलाई तक घोषित होंगे। शिफ्ट की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले नोटिस के मुताबिक परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:30 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चलेगी। हालांकि उम्मीदवार और डॉक्टरों ने संघों ने बोर्ड ने परीक्षा को एक ही शिफ्ट में आयोजित करने का आग्रह किया है।
परीक्षा का महत्व
नीट पीजी में प्राप्त स्कोर के आधार पर मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों (जैसे ही एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स) के लिए देशभर के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों में दाखिला होगा। पर्सेंटाइल का इस्तेमाल 50% AIQ कोटा सीटों को भरने के लिए लिया जाएगा। इस साल सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी की गई है, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोकसभा में दी थी।
कौन कर सकता है आवेदन?
ऐसे उम्मीदवारों जिन्होनें एनएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल संस्थानों ने एमबीबीएस किया है, वे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा अनिवार्य इंटर्नशिप भी पूरी होनी चाहिए। जिसकी अंतिम तारीख 15 अगस्त 2025 है। हालांकि की आवेदकों के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं होती है।